यह बक्सर का देसी पान है। यहां दो पान एक साथ दिये जाते है । पानो का आकार बहुत छोटा है । एवं स्वाद बहुत बढिया । यह दो पान मात्र चार रू0 मे मिलते है । श्री राव साहब का दूरभाष आया कि वह प्रस्थान कर चुके है । उन्होने बताया कि बक्सर पापडी प्रसिद्ध है । मैने घर के लिये एक किलो पापडी खरीदी है । पापडी का मूल्य 120 से 200 रू तक है ।
1 श्री रामजानकी आश्रम 2 श्री त्रिदण्डी जी महारज समाधी स्थल
3 ताडका वध स्थल 4 नौलखा मंदिर
5 बाजार
निम्न स्थान ऐसे है जिन्हे मै नही देख पाया हॅू
6 श्री राम रेखा घाट 7 राबर्ट क्लाईव का किला
8 गौशाला
3 ताडका वध स्थल 4 नौलखा मंदिर
5 बाजार
निम्न स्थान ऐसे है जिन्हे मै नही देख पाया हॅू
6 श्री राम रेखा घाट 7 राबर्ट क्लाईव का किला
8 गौशाला
बक्सर का वास्तविक नाम व्याघ्रसर है । जो शायद अंगे्रजो ने बिगाडकर बक्सर कर दिया होगा क्योकिं व्याघ्रसर का उच्चारण करना श्वेत प्राणि अंग्रेजो के बस का नही होगा । व्याघ्रसर नाम के पीछे एक दंत कथा यह है कि किसी ऋषि ने अन्य ऋषि को व्याघ्र होने का श्राप दे दिया एवं वह व्याघ्र - शेर बन गये परन्तु यहो स्थित झील एवं तालाब में स्नान करने के बाद वह पुनः मनुष्य स्वारूप मे वापस आ गये । अतः इसे व्याघ्रसर कहा गया । यह नगर अत्यंत पुराना है यहा पर ऋषि विश्वामित्र ने तपस्या की थी एवं श्री राम जी ने ताडका वध किया था । श्री शिव एवं पार्वती की तपो भूमि के रूप में भी व्याघ्रसर को जाना जाता है ।
अब दोपहर के 12ः30 हो चुके है । मेरी टेन का समय हो चुका है । श्री राव साहब
घर की ओर कूच कर चुके है ओर मे होटल से प्लेटफार्म की ओर निकल चुका हूॅ । मेरी टेन प्लेटफार्म न0 दो पर आना है । टेन का नाम राजेन्द्र नगर टर्मिनल है जो पटना से चलकर मुम्बई जाति है । मै टेन पर बैठकर जबलपुर की ओर चल चुका हूूॅं । रात्रि 12 बजे मूझे जबलपुर स्टेसन पर उतारदिया है । मेरा मित्र सौरभ समैया स्टेसन पर आ चुका है ।
घर की ओर कूच कर चुके है ओर मे होटल से प्लेटफार्म की ओर निकल चुका हूॅ । मेरी टेन प्लेटफार्म न0 दो पर आना है । टेन का नाम राजेन्द्र नगर टर्मिनल है जो पटना से चलकर मुम्बई जाति है । मै टेन पर बैठकर जबलपुर की ओर चल चुका हूूॅं । रात्रि 12 बजे मूझे जबलपुर स्टेसन पर उतारदिया है । मेरा मित्र सौरभ समैया स्टेसन पर आ चुका है ।
/kU;okn
No comments:
Post a Comment