Wednesday, August 28, 2013

US, England: Real Enemy of India and Pakistan:

India had become independent country in 15 Aug 1947. By the normal human tendency, England must be  the No 1 enemy of the India. Indians must not have any sympathy with England. This does not happen. One clear question comes into the mind why this does not happen. I have answer for it. Actual reason is Partition. Indians were busy in killing his own brothers and sisters. Very cleverly England has saved itself from the hate of Indians. England had fired his gun from behind the Pakistan.

Bharat has been divided into two parts. Future super power has been broken in two parts. England had won his last battle against the India.  They know how to use Pakistan against India. How to use India against Pakistan. Since 1947 both brothers are fighting with each other. That time England was enjoying the fight now US, England  and other western countries enjoying the war.

Criminals of India has found Pakistan as safe heaven to hide them self. In  Pakistan, US has found many people, who rage war against India in the name of the religion. Therefore India would became the permanent customer to buy arms, missiles, guns and other technology from these US, England.  

Kashmir became the victim of fight. Precious and beautiful Kashmir became the hell. This was heaven of world now became hell. Its people future is uncertain. As an Indian,  I am very said and angry about Kashmir present statu. I feel same would have my Pakistani brothers and sisters. USA who does not have anything with Kashmir is interfering and Indian and Pakistani governments are welcoming them, ridicules
.
US and England had played measure role for creating India No 1 enemy Pakistan. Pakistan is my brother. He is not enemy. We have differences on the various issues. But If we stop the invasion of US and England then issues can be easily solved.  US and England both have policy interference in India and Pakistan. People ask where is the evidence. I will say, I am not Indian court who is blind. I can see.  US and England political people come in Indian, They are treated like God. Are they really god. It shows how both the countries politicians are dancing on the figure of these countries.  

These countries have finish Pakistan and Pakistan became center for attraction of the countries due to its geographical position. Both US and UK wants to use Pakistan against the China and Russia. It is clear. Pakistan should land US and English plan to Pakistan and India should welcome these agent and traders. 

Indian must have awaken about the misdeed of US and England. But what Bothe countries media is on the hand of US and England. No question of knowing the real face these agent. Truth cannot be changed. It could be hide for some time. But It can be not changes.

I have seen various videos in net for word war - III. In these video, Pakistan and India are kept in two different fighting group. Pakistan would support the China, Russia while Indian will have the support of the US, England. Why both the countries cannot be same group and can fight against US and England.  I think these videos are circulated by US and England and other western countries to spread the hate against the India and Pakistan.
India should know  that how US and these countries have broken Soviet Union. 


India No 1 enemy is USA and England.

Food Security Bill: Disaster

 Food Security Bill has been passed in Parliament on 26-Aug-2013. Various speeches has been given by our leaders.  Everyone knows the fact that Bill is Vote Security Bill as said by Dr. Murli Manohar. Sonia Gandhi said this will created history. On Tuesday history has been created by Bill. Rupya has lost all time low and one day highest  downgrade. Market is  lower to psychological level of 17000 thousand  . Clever P Chidambaram distributing his statement  for  free but nobody is taking. BJP, SP are opposing the bill  but finally due to vote, they  have supported the bill. This is stomach upset for middle class people. I have concerns regarding the future impact of the bill. I would like to point out few of them.

1.       FSB will increase the Liquor or other addiction consumption: In the Bill, If Poor People will not get any food from the government outlets (due to various reasons) then money will transferred to their Bank account directly.  Now People don’t have any work but People have money so what they will do. They may begin  more consumption of   Liquor or other addiction.

2.       FSB will waste the Man Power: Any human works for food and money. Human tendency is,  If He will get free food and money then Why He should  work? There is question of producing the work. As we know that, in India 65 %  are youth. If Indian precious youth will get food for free , they will not develop any skill. Man Power will be waste completely.

3.       FSB will increase black Marketing: I am 100 % sure, FSB is created to increase black marketing. This subsidized food will not received by  poor. This will be sold to Middle Men by Sarpanch, Sachivs and other People. At corruption front. It will beat earlier all the scams. I am 100% sure.

4.       Suicide  for Farmers: MNarega has killed the farmers. MNarega was created to kill the farmers.  Earlier MNarega, Labor were cheap and they work hard to get work done. After MNarega , Labor is not  cheap and Labor don’t concentrate on the work. Work of 2 days is being done on 3 days. Government can afford this because Parliamentarian don’t pay by their pockets. But what about farmers. They have to pay.

5.       FSB will increase Crime Activity: I know very old proverb “ Khali Dimag Shaitan ka Ghar”. The English version of the proverb is  “Empty mind devils home”. Free poor people have consumed liquor or other means. Work a day in the month. What he will do. Nothing. Will start staring  at Girls at squares, Snatching chains. This will directly impact rapes ration. Free Poor man will watch TV and other adult content which could provoke them. After the raps Parliamentarian would tear on the body of raped girls.

6.       New age free distribution scheme: At the time of Nehru, Jeep scam were placed by some Indian. He had been freed from all the charges. That incidence had started threads in India. Now that plant has grown to tree and Indian People are suffering and politicians are enjoying. This scheme will also create history Like Jeep Scam.


7.       More Bangala Deshi will be Indian Citizen:  Every one of us know that BangalaDeshi get Freak Rashan Card and the identity proof in easy manner.  So They will have  Indian Citizen ship and will eat food for free and get money for free.

Thanks Sonia ji For creating the History

Monday, August 26, 2013

Rahul Gandhi Immature statements: Collection

He himself downgrades his own dignity by his immature statements. I am pointing few of statements. I have given dates of  publication found in the net. These date are not statement dates. He should introspect the statements before delivery. He cannot behave like Dig Vijay Singh ji, Man Mohan Singh Ji and other congress leaders. He could be PM of India and must have statement ship. He must be very careful and alert at the time statement or speech delivery. Sonia Gandhi ji should be inspiration for him. She is very calm and produces statements and speeches very meticulously. He could have workshops with Leaders like L K Advani ji (BJP), Sonia Gandhi ji (Congress), Sushma Swaraj ji(BJP), Janardan Dwivedi ji (Congress). Nitish Kumar ji(JDU), Pranab Mukher Ji ( Congress and President) and many more leaders. As an youth you must learn from these senior leaders.


      1.      New Delhi - 19-Apr-2007
 His family was responsible for the division of Pakistan and the creation of Bangladesh in      1971.

2.      New Delhi - 19-Apr-2007
His family been in power in 1992, it would have stopped Hindu mobs from razing a controversial mosque in Uttar Pradesh they say was built on the site believed to be the birthplace of Hindu god-king Ram.

The destruction of the ancient mosque, when veteran Congress leader P.V. Narasimha Rao was prime minister, triggered some of India’s worst Hindu-Muslim violence.

      3.      Bhopal: 10-Jul-2007
 He felt there was not much difference between the SIMI and RSS as both were "fanatical" and held "fundamentalist" views.

      4.      Darbhanga:   15-Feb-2010
 “India can change only if Gujarat changed first.”
Later he modified by saying It's my mistake, I said Gujarat instead of Bihar by mistake.

      5.      New Delhi: WikiLeaks - 18-Dec-2010
 A WikiLeaks cable quoting Rahul Gandhi as saying that “radicalized Hindu groups” may be a bigger danger than Islamist terrorists fetched a quick clarification from the Congress general secretary Friday that both “terrorism and communalism of all kinds” posed major threats to India.

      6.      Bhubaneswar - 14-Jul-2011
       A day after serial blasts rocked Mumbai, Rahul Gandhi today said it is "very difficult" to stop every single terror attack but asserted that 99 per cent of the strikes in the country have been stopped due to vigilance and intelligence efforts.The AICC General Secretary also patted the government for the manner in which it responded to the latest attack, saying the response was prompt.

      7.      UP : 14-Nov-2011
 he asked UP youth "till when you would migrate to Maharashtra looking for the job and begging for food

      8.  Chandigarh: 11-Oct-2012

         "Seven out of 10 youth in Punjab have drug problems." 

         "A diplomat told me that 21st century's Saudia Arabia is India."
      
      9.      UP: 14-Apr-2012
   "I am a Brahmin...and general secretary in the party."

      10.   07 Mar 2013
   Rahul Gandhi on Tuesday said that he was not interested in becoming the Prime Minister of the country.

       11.  Lucknow: 6-Aug-2013
     “Poverty is just a state of mind” 


Friday, August 23, 2013

Rahul Gandhi Failed as Youth Icon: Analysis

Now a days debates on Narendra Modi and Rahul Gandhi are on. Every youth who have internet access, enjoying the phase of political war between BJP and Congress. Discussion among youth are in peak for prime ministerial candidature of both the parties.

NaMo is prime candidate for PM post from BJP while RG is top runner from Congress. Narendra Modi is being listened very carefully by the audiences. Audiences has both side pro and anti Modi. While RG is also been listened very carefully by both Pro and Anti Rahul people. But One question comes in the mind then why Rahul Gandhi is trailing to Narendra Modi? While RG is more younger then NaMo but youth is behind NaMo.

I will try to figure out some points and analysis regarding the failure of Rahul Gandhi. There are several reason. During the Parliamentary election 2009, RG had very nice fan following. People were happy with him but what happened now in 2014.

1. Media Appearance: Rahul Gandhi does not have media appearance for addressing the issues. He never address issues naturally. He always addresses the issues in the pressure of opposition.

2. Lack of New Ideas: Rahul Gandhi is playing statements regarding the cast, religion politics. He did not present any new idea for country which satisfy the youth of the country. Youth and People want new example and methods to solve the problem. Because In the age of internet everyone know what is the problem? You must have solution idea for problem.  Solution idea may correct or incorrect.

3. Absence in the Internet Tools: Rahul Gandhi does not have any account in Twitter, Facebook, Google+ etc. These are platforms where communication can be done very easily and effectively. He is not using these resource to interact with youth and people.

    4.  Interaction with People vie Middle Man: Rahul Gandhi does not interact with youth and people directly. Ajay Makan Ji is media representator. He does not have sense of sensitivity. Ajay Makan Ji tries to play by Data. Data is good for conferences. It may not work on ground zero. Everything is being conveyed by Ajay Makan ji. While internet tools like twitter, facebook are click away to Rahul Gandhi.

   5. Missed the Opportunities: Rahul Gandhi had so many opportunities before 2014 but unfortunately he missed the all. He had Lokpal Bill, Baba RamDev mishandling, Nirbhaya Rape case mishandling, Inflation, corruption, Uttrakhand Calamity and many other issues. But RG had missed all.

  6. Extra Ordinary Team: Rahul Gandhi has extra ordinary team. His team logic less statements would be one of the main reasons for his lose. Dig Vijay Singh, Manish Tewari, Renuka Choudhari, Beni Prasad Verma, Shakeel Ahmad, Shushul Kumar Shindhe and many more will be sinking ship heroes. They are   spoiling Rahul Gandhi vote bank with futile old election logics.

   7. Reluctance for Country:  He never said any statement for country related issues. He says, I am strengthening the congress organization. It disappointed youth of the country. He must share his views. Parties are for country, country is not party.

    8. Family History:  Today’s youth is not impressed with Jawahar Lal Nehru policies. Youths has impression that current crisis of Kashmir ,corruption, china, dependence on foreign country are created by Jawahar Lal Nehru. And He is giving impression of Jawahar Lal Nehru.

9. Excessive Media Attention: Rahul Gandhi get excessive attention  of media. Narendra Modi also gets but He is being criticized also.  Rahul Gandhi never been criticized by Media. This is also a negative part for his marketing. Youth things that Media is sold to Rahul Gandhi. It looks, Media has obligation and consideration for Rahul Gandhi.

     10. Man Mohan Singh Ji:  Finally, Man Mohan Singh Ji will be one the biggest reason for Rahul Gandhi lose. Man Mohan Singh Ji never addresses the issue to Bharatiya people. He does not show aggression for Bhartiya Soldiers protections. He has depreciated the value of congress. If congress wins, Rahul Gandhi could be the successor of Man Mohan Singh and  Successor could inherit the property of the predecessor. It will be disastrous if person like Man Mohan singh will be the PM of Bharat again. People would try to avoid the current type PM again.

Rahul Gandhi must fill all these gaps to compete with Narendra Modi.

पलाष (Butea Monosperma, Flame of Forest)


पलाष में भारत का धार्मिक, आर्युवेदिक एवं साहित्यिक महत्व है । इसे संस्कृत मे किंषुक कहते है । आधुनिक विज्ञान इसे  Butea Monosperma बूटी मोनास्पर्मा द्ध के नाम से जानता है । मराठी में इसे पळस कहा जाता है । अंग्रजी मे इसे  Parrot Tree  कहा जाता है ।  पंजाबी, बंगाली, गुजराती, उर्दू और भारतीय भाशाओं मे इसे अलग अलग नामों से जाना जाता है । भारत के सभी हिस्सों मे यह भरपूर मात्रा में पाया जाता है । रविद्रनाथ टेगोर की कविताओं मे इसका बहुत वर्णन मिलता है । पंजाबी लेखक श्री हरजिन्दर सिंह ममबूब ने झनां की रात में इसका वर्णन किया किया है । यह वसंत के मौसम खिलता है, इसे प्रेम का प्रतीक माना गया है । संस्कृत लेखक श्री जयदेव ने अपने ग्रंथ गीता गोंविन्दम मे इसे प्रेम करने वालों के हृदयों का चोट पहुचाने वाला बताया है।         
                                   
मध्यप्रदेष, उत्तर प्रदेश, झारखंड मे यह राज्य फूल (State flower) के पदवी से विभूषित है । इसके नाम पर भारत के शहर पिलाषी का नाम रखा गया है । यहाॅ पर सुप्रसिद्ध पिलाषी का युद्ध हुआ था । यह होली के समय खिलता है । इसके  फूल बहुत मोहक होते है। इनका रंग केसरिया होता है । होली के समय पलाश फूलो से सारा भारत वर्श खिल उठता है ।  पलाश के फूल सर्दी की समाप्ति एवं गर्मियों का प्रारंभ दर्शाता है । 

१. धार्मिक महत्व
शिव जी एवं पार्वती जी एक समय एकांत मे भ्रमण कर रहे थे, अग्नि देव ने इस भ्रमण में अवरूद्ध डाल दिया जिस कारण अग्नि देव को श्राप के कारण पृथ्वी पर पलाश रूप धारण करना पडा । तेलंगाना क्षेत्र में इसके फूल महाशिव रात्रि मे भगवान शिव को चढाये जातें है । केरला में ब्राम्हन इसे अग्निहोत्र अनुष्ठान में प्रयोग करतें है । यह वातावरन का शुद्ध करने लिये किया जाता है । मध्यप्रदेष के जबलपुर क्षेत्र में इसे छियोला के नाम से जाना जाता है ।  पलाष के पत्तो मे भगवान को भोजन परोषा जाता है । शादियों मे इन्ही के पत्तों सभी लोग भोजन करते है । पितृ पक्ष मे पित्रों को यही पलाष के पत्ते थाली के रूप में दिये जाते है । कोई सामूहिक भोजन व्यावथा में इन्ही पत्तों का योगदान होता है ।

२. आयुर्वेदिक महत्व 
यह लेख विषेश रूप से पलाष के आयु आयुर्वेदिक महत्व को ही ध्यान के रखकर लिखा गया है। मैने गाॅवो मे सामूहिक भोजन पलाष के पत्तो से बने थाली, प्लेट मे करते है एवं क्योंकि मेरी भूमि गांवो से जुडी है तो मैने भी इनका प्रयोग किया है । मेरे मन मे सदैव यह प्रश्न रहा कि यह भोजन पलाष के पत्तेा पर ही क्यों दिया जाता है ।  लेख लिखने पहले मेरे बहुत सारे प्रश्नों के उत्तर प्राप्त हो गये है । षायद इस लेख को पडने के बाद आप प्लाटिक की थाली, प्लेट के स्थान पर पलाष के पत्तो से थाली, प्लेट का प्रयोग करे । हमारे पूर्वज बहुत ही बुद्धिमान थे इसिलिये उन्होने पलाष को हमारे परंम्परओ से जोड दिया ताकि स्वथ्य एवं निरोगी रह सकें।  अब कार्य कोई भी हो दुख या खुशी पलाष का महत्व कम नही होता है ।

इसका प्रयोग आयुर्वेद के साथ यूनानी एवं होमियोपेथी चिकित्सा पद्धतियों मे भी होता है । आयुर्वेद मे इसे वात एवं पित्त का समन करने वाला बताया गया है । इसके अलग अलग भाग विभिन्न रोगों का समन करने में सहायक होतें है । यह सूक्ष्मजीवविरोधी (Anti MicroBiol) , प्रतिजीवाणु(Anti Bacterial), फफूद विरोधी(Anti Fungal),  रक्त मे सुगर की मात्रा कम होने वाली बिमारी(HypoGlycemia) शरीर की सफाई करने वाला तत्व (Astrigent),  बलवर्धक औषधि(Tonic) कामोत्तेजक (Aphrodisiac),    मूत्रवर्धक(Diuretic).  आगे हम उसके प्रत्येक भाग का प्रयोग विधिवत बताने का प्रयास  प्रयास करेगे ।

३. पलाष के फूलों का उपयोग

३.१ सूजनः- 
यह एक आम समस्या है जिसका सामना सभी व्यक्तियों को करना पडता है । सूजन को ठीक करने के लिय पलाश के फूलों का प्रयोग किया जा सकता है ।

विधिः-
आप पात्र ले उसमें पानी डालें, इसके बाद पात्र के मुह को सूती कपडे से बांधे  । उस कपडे पलाश के ताजे अथवा सूखे फूलों को डाल दें ।  अब इसे गर्म होने के लिये रख दें । पर्याप्त गर्म होने पर इसे सूजन वाले स्थान पर बांध लें । यह समान्य चोट के साथ साथ गठिया रोग की चोट ठीक करने समर्थ है ।

३.२ श्वेत प्रदर/मूत्रकृच्छ/अश्मरीः-
श्वेत प्रदर माताओं एवं बहनों के होने वाले रोग होते है । जो माताओं एवं बहनो की शारिरिक बल को घटाता है । इसे अग्रेजी डाॅ0 Leukorrhoea  के नाम से जानते है । इसे आम भाषा मेंwhite discharge  भी कहा जाता है ।

मूत्रकृच्छ/अश्मरी यह रोग पुरूषों को होता है । इस रोग में बूंद  बूंद करके कष्ट से पेशाब होता है । इसे अंग्रजी में strangury कहा जाता है ।

विधिः- रात्रि में 100 से 200 ग्राम तक पानी ले उसमें थोडे से पलाश के फूल डालें , यह फूल रात भ पानी में रहने दें । इस प्रकार फूलों के गुण पानी में आ जावेंगें । यह पानी सवेरे उठ कर खाली पेट पी लेवें । यह पानी सो कर उठने के बाद लगभग 30 मिनटो बाद पियें । इसका स्वाद कसेला होता है ।

३.३ स्वप्नदोषः-
इसे अंग्रजी  में Spermatorrhoea कहा जाता है । जब बार बार आवांछित रूप से जब शरीर से वीर्य का उसखलन अथवा निकलता होता है । तब हम उसे स्वप्नदोष कहतें है ।

विधिः-
ताजे पलाश के फूल ले एवं उसका रस निकाल लें । प्रत्येक दिवस सोने से पहले लगभग 20 इसकी ग्राम मात्रा ग्रहण करें । इसका उपयोग स्वयं के अनुभव के आधार बंद कर दें ।



--http://rajanjolly.hubpages.com/hub/Butea-monosperma-Flame-Of-the-Forest-Or-Palash-Some-Uses-And-Health-Benefits

--https://en.wikipedia.org/wiki/Butea_monosperma

Thursday, August 22, 2013

बक्सर की यात्रा (Buxor)

15-जुलाई-2013 का सुबह आठ बज चुके है, सूर्यदेव बक्सर को अपनी  किरणों से सुशोभित कर रहें हैं श्री राव साहब की योजना के अनुसार हमें सवेरे नौ बजे बक्सर को देखने के लिये निकलना है । अभी सुबह के आठ बजे है एवं मुझें भूख लगी है । अतः मेरा मन स्टेशन पर लगे ठेलों की ओर जा रहा है । ठेलों पर लिटृटी बनाने की तैयारी की जा रही है । यह दो प्रकार से बनाई जा रही है ।  पहला तेल मे तलकर एवं दूसरी सिगडी पर । सिगडी एक प्रकार चूल्हा होता है । मेरा मन लिटृटी खाने के लिय ललाईत हो रहा है । इस सुरम्य अवसर का लाभ उठाते मैने लिटृटी खाने का निर्णय लिया है । एक प्लेट में चार लिटृटी एवं चने की सब्जी दी गई है । इसका मूल्य 12 है इसे खाने बाद पेट के सारे चूहे घोर निंद्रा मे चले गयें है ।

एक फल मुझे दिखा जो जबलपुर में नही दिखता है वह अमडा, अमडा का प्रयोग चटनी बनाने के लिये किया जाता है । इसका आकार आम के जैसा होता है । यह 16 रूपये किलो बिक रहा था एवं स्वाद में खटटा है । इसके बाद मैने पान खाया ।


यह बक्सर का देसी पान है। यहां दो पान एक साथ दिये जाते है । पानो का आकार बहुत छोटा है । एवं स्वाद बहुत बढिया । यह दो पान मात्र चार रू0 मे मिलते है । श्री राव साहब का दूरभाष आया कि वह प्रस्थान कर चुके है । उन्होने बताया कि बक्सर पापडी प्रसिद्ध है । मैने घर के लिये एक किलो पापडी खरीदी है । पापडी का मूल्य 120 से 200 रू तक है ।

श्री राव साहब मुझे भोजन कराने का हट कराने लगे, यह श्री राव साहब से मेरी द्वितीय भेंट थी अतः मै आश्चर्य में था । वह हट करके ले गये जो मेरे लिये अद्भुत एवं भययुक्त था । अतः मैने उनके यहाॅ भेाजन नही किया केवल मिठाई खाई । और अन्त मै हम दोनो बक्सर दर्शन को प्रस्थान कर चुके है । श्री राव साहब धार्मिक प्रवत्ति के है उन्होने मुझे निम्न स्थानो पर घुमाया ।

1 श्री रामजानकी आश्रम          2 श्री त्रिदण्डी जी महारज समाधी स्थल
3 ताडका वध स्थल                 4 नौलखा मंदिर
5 बाजार                                                

निम्न स्थान ऐसे है जिन्हे मै नही देख पाया हॅू
6 श्री राम रेखा घाट            7 राबर्ट क्लाईव का किला
8 गौशाला


बक्सर का वास्तविक नाम व्याघ्रसर है । जो शायद अंगे्रजो ने बिगाडकर बक्सर कर दिया होगा क्योकिं व्याघ्रसर का उच्चारण करना श्वेत प्राणि अंग्रेजो के बस का नही होगा । व्याघ्रसर नाम के पीछे एक दंत कथा यह है कि किसी ऋषि ने अन्य ऋषि को व्याघ्र होने का श्राप दे दिया एवं वह व्याघ्र - शेर बन गये परन्तु यहो स्थित झील एवं तालाब में स्नान करने के बाद वह पुनः मनुष्य स्वारूप मे वापस आ गये । अतः इसे व्याघ्रसर कहा गया । यह नगर अत्यंत पुराना है  यहा पर ऋषि विश्वामित्र ने तपस्या की थी  एवं श्री राम जी ने ताडका वध किया था । श्री शिव एवं पार्वती की तपो भूमि के रूप में भी व्याघ्रसर को जाना जाता है ।

यह नगर गंगा द्वारा दो भागों मे विभाजित किया गया है । एक भाग उत्तर प्रदेश एवं दूसरा भाग बिहार मे स्थित है ।  नगर के केन्द्र में 1857 क्रांति के नायक बाबू कंुवर सिह जी का पुतला लगा हुआ है । जो यहाॅ की गौरव गाथा स्वयं गाता है । यहॅा पर अंगे्रजी शासन काल का एक महत्वपूर्ण युद्ध सिराजुद्धदोला एवं रावर्ट क्लाईव की सेनाओ के बीच लडा गया था । इस युद्ध ने भारत के इतिहास  को बदल दिया था । यह युद्ध सिराजुद्धदोला हार गये थे । व्याघ्रसर में सफाई की थोडी सी कमी है । नगर के रिक्सो में बडे ही आनंद एवं कम पैसों मे घूमा जा सकता है ।

अब  दोपहर के 12ः30 हो चुके है । मेरी टेन का समय हो चुका है । श्री राव साहब 
घर की ओर कूच कर चुके है ओर मे होटल से प्लेटफार्म की ओर निकल चुका हूॅ । मेरी टेन प्लेटफार्म न0 दो पर आना है । टेन का नाम राजेन्द्र नगर टर्मिनल है जो पटना से चलकर मुम्बई जाति  है ।  मै टेन पर बैठकर जबलपुर की ओर चल चुका हूूॅं । रात्रि 12 बजे  मूझे जबलपुर स्टेसन पर उतारदिया है । मेरा मित्र सौरभ समैया स्टेसन पर आ चुका है ।

/kU;okn

15 अगस्त 1947 को जवाहर लाल नेहरू का भाषण ( First Speech of Jawahar Lal Nehru in Independent India)

भारत 15 अगस्त 1947 को स्वातं़त्र हो गया । अखण्ड भारत का एक हिस्सा टूटकर अलग हो गया । भारतवासियों को यह दुख सदैव रहेगा । पडिण्त जवाहर लाल नेहरू ने स्वातं़त्र भारत का पहला भाषण भारतीय लोकसभा में दिया । यह भाषण दुनिया की सर्वाधिक लोकप्रिय भाषणों में से एक गिना जाता है । यह भाषण आपको नेट पर मिल जायेगा । जिस समय यह भाषण दिया गया था पेतीस करोड थी ।


पडिण्त  नेहरू ने यह भाषण अंग्रजी भाषा में दिया था । मैने बहुत समझने का प्रयास किया कि किस आधार पर  पडिण्त नेहरू ने भाषण की भाषा चुनाव किया परन्तु उनका निर्णय मेरी समझ से बाहर है।  आज 2001 की जनगणना के आधार पर भारत में केवल अंग्रजी भाषा बोलने वालो की संख्या कुल जनसंख्या का 12 प्रतिशत है । 1947 अंग्रजी भाषा बोलने वालों का कोइ आंकडा तो मुझे नही मिल पाया है परन्तु यह बात मे कह सकता हॅू कि अंग्रजी भाषा बोलने लोगों की संख्या बहुत कम या कहे न के बराबर रही होगी ।


हम एक नया युग प्रारंभ करने जा रहे थे और पडिण्त  नेहरू ने भाषा चुनी अंग्रेजों वाली । वह किसे संबोधित करना चाह रहे थे । इस प्रश्न का उत्तर अब हमें नही मिल पायेगा । परन्तु यह हमारे लिये चुल्लु भर पानी में डूब मरने वाली बात है स्वातं़त्र भारत का पहला भाषण अंग्रजों की भाषा हुआ था । कितने भारतीयों को उनका यह भाषण समझ में आया होगा । यह आंकडे अब उपलब्ध नही हो पायेगें ।  मेरा मूल प्रश्न यही क्या पडिण्त  नेहरू  स्वातं़त्र भारत का पहला भाषण अंग्रजों की भाषा में देना चाहिये था ? उन्होने क्यों प्रथम भाषण के लिये किसी अपनी स्वदेसी भारतीय भाषा का चयन नही किया । पडिण्त  नेहरू   ने भारत को सांस्कृतिक रूप से गुलाम बनाने कि प्रकिया प्रारंभ कर दी थी । आज अंग्रजी भाषा हमसे चिपक गयी है ।


अंग्रजी भाषा बोलना एक स्टेटस सिम्बोल बन गया है । वर्तमान यू0 पी0 ए0 सरकार ने तो अंग्रेजी भक्ति की हद ही कर दी जब आ0ए0एस0 प्रशासनिक सेवा से भारतीय भाषाओं का हटा दिया । सारी शिक्षा पद्धति एवं अन्य महत्व पूर्ण सरकारी कार्य अंगेजी में ही होते है । और हमारा भारत इंडिया के आगे हारता सा दिखता है । राज ठाकरे जी ने हिन्दी के विरोध में आंदोलन चलाया ।  दुकानों से हिन्दीे के बोर्ड हटवा दिये। और मराठी एवं अंग्रजी के के बोर्ड लगाने के लिय मजबूर किया । परन्तु कार्य अगर वह मराठी और हिन्दी या किसी दूसरी भारतीय भाषाओं के लिये यह आंदोलन करते तो आपको श्री लोकमान्य तिलक एवं वीर सावरकर की आत्मा भी सच्चा देश भक्त स्वीकार करती । जो द्वेष आपने हिन्दी या भारतीय भाषाओं के लिये दिखाया वह आपको अंग्रजी के प्रति दिखाना चाहिये था।


मै पडिण्त  नेहरू के द्वारा स्वातं़त्र भारत का पहला भाषण अंग्रजी मे दिये जाने की आज 67 वर्षो बाद घोर निन्दा करता हूॅ । पडिण्त  नेहरू ने भाषण की भाषा के चुनाव बहुत अपरिपक्व निर्णय लिया था । पडिण्त  नेहरू एक ने ऐसी भाषा को चुना जिसे भारतीय न समझ पाये । पीडा होती है यह जानकर की पडिण्त  नेहरू ने भारत की प्रथम भाषा अंग्रजी को माना है । उनका प्रथम भाषण यही दर्शाता है । उन्होने एक गलत परंपरा को  प्रारंभ किया और उसे वर्तमान भारत भोग रहा है ।

Tuesday, August 20, 2013

मुलायम सिंह जी कांग्रेसवादी नेता

मुलायम सिंह जी  समाजवादी नेता कहे जाते है यह एक सोच एवं विचार है जो अस्सी के दशक में काग्रेस से अलग होकर निकली थी । जिसमें सभी वर्गो का समान सम्मान देने की बात कही गयी थी । हमारे देश मे ऐसा होना भी चाहिए सभी पंथो एवं जातियों को समान सम्मान एवं अधिकार प्रात होेने चाहिये ।

धीरे - धीरे यह समाजवादी सोच मुस्लिम समाज पर संकीर्ण हो गयी । समाजवादिता की पहचान केवल मुस्लिमों हितों तक आकर सिमट गयी ।  उन्हे विशेषाधिकार देने की पहल प्रारंभ हो गई अतः इसी पहल ने मुलायम सिंह जी को उत्तर प्रदेश के सर्वोच्च पद बैठा दिया था । अब समाजवाद मुस्लिमवाद में बदल गया था ।

उ0प्र0 में  मुलायम सिंह जी  की हार का कारण मुस्लिमवाद नही था । पराजय का मूल कारण अपराधवाद था ।  उ0प्र0 में  मुलायम सिंह जी   के शासन काल में अपराध चरम पर था । अपराधी उ0प्र0 को प्रथम ग्रह समझने लगे थे । इस अपराधिकरण पर फिल्मी तडका भी लगा जब अमिताभ बच्चन जी ने टी0वी0 पर कह दिया उ0प्र0 में अन्य राज्यों की अपेक्षा अपराध कम है । अमिताभ बच्चन जी को यह झूठ बोलने से पहले विचार करना चाहिये इस प्रकार झूठे विज्ञापनों से व्यक्ति की सत्यनिष्ठा पर प्रश्न चिन्ह लगते है । अंन्त में 2007 में मुलायम सिंह जी का समाजवाद चुनाव हार गया एवं जीत हुई मायावती के बहुजन समाजवाद की वह भी पूर्ण बहुमत के साथ।

मुलायम सिंह जी  के पास अभी भी लोकसभा की बहुत सीटें थी । उनके पास मौका आया 2008 में कांग्रेसवादी बनने का और उन्होने यह अवसर बिना  कोई समय गंवाये स्वीकार कर लिया । मुलायम सिंह जी   ने न्यूक्लियर डील में कांगे्रस का साथ दे दिया ।  अब वह समाजवादी नेता से  कांग्रेसवादी नेता बन गये ।

मुलायम सिंह जी  अपने सारे नैतिक मूल्यों का अवमूल्यन का खेल साम्प्रादियिकता के मुखेटे के पीछे खडे होकर खेला था । यह बहुत दुखद है कि मुलायम सिंह जी   सदैव अवसरवादी नेता के रूप में देखे जायेगे । इसके उदारण हमें एफ0डी0आई0 मतदान के समय संसद में देखने मिलता है । मुलायम सिंह जी   ने एफ0डी0आई0 का पुरजोर विरोध किया परन्तु जब वास्तविक युद्ध का समय आया तो युद्ध क्षे़त्र से ही भाग लिया गया । मुलायम सिंह जी  इसे ही शुद्ध हिन्दी में कायरता कहते है ।

दसरा अवसर वादी बनने का समय खाद्य सुरक्षा विधेयक के समय आया है जब वह कांगेस का समर्थर कर रहें है । मुलायम सिंह जी    इन्ही कृत्यों  के कारण असिमित क्षमता होते हुऐ भी क्षेत्रिय नेता बनकर रह गयें है जिनकी उ0प्र0 के बाहर कोई भी राजनैतिक भूमि नही है । मुलायम सिंह जी  को सही मायनो में कांगे्रस से अलग दल बनाने की आवश्यकता नही है । उनके दल एवं कांग्रेस के गुण मिलते है दोनो ही दल अपराधीवादी, वंशवादी, अवसरवादी एवं किसी एक परिवार के आश्रित है । इन दोनो ही दलो की भविष्य की कोई योजना नही है एवं लक्ष्य नही है ।  एवं जिनका लक्ष्य नही होता है उनका भविष्य भी नही होता है ।

मुलायम सिंह जी को कांगे्रस का साथ नुकसान दायक ही रहा है परन्तु जब तक मुलायम सिंह जी  समझेंगें उनका समाजवादी दल विनाश की ओर अग्रसर हो चुका होगा । एक ऐसा दल जिसकी कोई विचार धारा नही है ।

Monday, August 19, 2013

Chousar or DayaKattan (चैासर)

भारतीय इतिहास में चैसर की कहानी तो सभी जानते है । वर्तमान पीढी शायद ही इसे  जाने परन्तु प्रौढ हो चुके हमारे बुजुर्ग अभी भी इसकी विशेषता को जानते है । यह एक खेल है जिसे पुराने समय में जुऐं के रूप में एवं मनोरंजन के लिये खेला जाता था । महाभारत में यही खेल द्रोपदी के अपमान के कारण बना था एवं महाभारत युद्ध कराया था ।  जिसने सम्पूर्ण कौरव वंश का नाश किया । इसके अतिरिक्त नल दंयंति की जीवन में भी चैसर के खेल में पडे राजा नल को  जीवन में बुरा समय देखने के लिये मजबूर कर दिया था ।

इतिहास जो भी हुआ हो परन्तु वर्तमान पस्थिति बहुत भिन्न है । आज चैसर को जानने वाले कम है । यह खेल अब लोग खेलते भी कम है। अगर स्थिति ऐसी ही रही तो यह खेल कुछ समय बाद विलुप्त हो जायेगा । इसे संरक्षण की आवश्यकता है । इस लेख में चैसर के विचित्र खेल प्रणाली के बारे में कुछ प्रकाश डालना चाहूगा ।

जैसा कि नाम से पता चलता है इसके चार सिरे होते है इसिलिये इसे चैसर कहते है । इसमे अधिकतम चार खिलाडी हो सकते है । परन्तु खेल को खेलने के लिये कम से कम दो खिलाडियों की आवश्यकता होती है । प्रत्येक खिलाडी के पास चार गोंटियां होती है । इसमें चार लोग होने पर दो दो लोगों के समूह बना दिये जाते है, समूह केवल उन्ही खिलाडियों के बन सकते है जो आमने सामने बैठें हो । इस खेल मे छयानवें खाने होते है। छयानवें खानो को चार भागों में विभक्त किया जाता है । तीन पांसे-डाईस होती है, प्रत्येक पांसे के छः मुहाने होते है। चार आगे पीछे और एक उपर एवं एक नीचे। प्रत्येक पांसे में एक, दो, पांच एवं छः बना होता है । पुरातन समय में यह पांसे हाथी दांतो से बनी होती थी । इन्ही पांसों को चलकर शकुनी ने द्रोपती को जीता था । यह खेल समान्यतः वर्षाऋतु में खेला जाता है । इस खेल की कोई समय सीमा में नही होती है । यह खेल 10 मिनटों से लेकर पूरा दिन भी चल सकता है । पांसों का खडा हो जाना अशुभ माना जाता है एवं ऐसा होने पर गंगा स्नान का प्रावधान है ।


यह खेल पूरी तरह से मानसिक एवं धैर्य स्तर को बढाने वाला है । इसमें चाले बडी चतुरता के साथ चली जाती है । अनुभवहीन खिलाडियों के लिये इसमें विजय पाना संभव नही है । नवील खिलाडियों का विजय प्राप्त करना किसी चमत्कार के कम नही  है ।

मैने यह खेल बचपन मे नुनसर ग्राम जबलपुर जिला मध्यप्रदेश भारत मे बहुत खेला में एवं देखा भी है । मुझे खेलते समय बडा ही आनंद आता था । परन्तु यह खेल नशे के रूप में भी देखा जाता है जो सब कुछ चोपट कर देता है।

टी0वी0 युग इस खेल को दैत्य की तरह लील रहा है । अब इस खेल की काई प्रतियोगिताऐं नही होती है क्योंकि इसे ्िरककेट, मोबाईल , कम्पयूटर गेम इसका स्थान ले चुके है । बहुत दुखद है कि इतना प्राचीन एवं अच्छा खेल समाप्त होने की कगार पर है ।

खिलाडी & अधिकतम चार, कम से कम दो ।

गोटियां & सोलह, प्रत्येक खिलाडी के पास चार  ।

पांसे & इन्हे अग्रंजी में डाइस की कहा जा सकता है ।

समय अवधि & अनिश्चित ।

बोेर्ड & इसमें चार सिरे होते है । प्रत्येक गोटि को केंद्र में लाना होता है ।

इसके उपर एक पहेली भी है जो मुझे पता है वह निम्न लिखित हैः

    एक महल के छयानवे दरवाजे सोलह सखी बुला दो तीन जनों की ब्यालिस आंखे इसका अर्थ बता दो ।

Tuesday, August 6, 2013

रानी पद्मावती (Rani PadamaVati ka Jouhar) (Queen Padmani)

                                       
26 अगस्त को कुछ ही दिन षेश रह गये है । आप सोच रहे होगे कि 26 अगस्त को ऐसी कौन सी बात हो गई क्योंकि इस दिन कोई विषेश कार्यकार्यम आयोजित नही किये जाते है । मुझे रानी पद्मावती की कहानी पढकर इस बात का दुख है कि इस दिन को वर्तमान भारत के लोगो एवं षासकों दोनो ने भुला दिया है । यह दिन भुलाने के कारण ही षायद भारत देष मे नारियों की यह दुर्दषा हुई है ।

26 अगस्त 1303 की प्रभात मे सूर्यदेव चित्तोड को अपने प्रकाष से  ललायित कर रहे हैं ।  चित्तोड  के राजा श्री रावल रत्नसिह एवं उनकी सारी प्रजा पुरूश एवं स्त्रीयां अपने अपने भाग्य उदय के लिये कमर कस रहे है । चित्तोड का किला चारो ओर से दिल्ली के तात्कालीन सुल्तान अलाउदद्ीन खिलजी कि फौज से घिरा हुआ है ।
सुल्तान की जीत निष्चित है, यह सुलतान जानता है, सुल्तान ने पिछले छ़ आठ महीने किले का घेराव किया हुआ है। चित्तोड किले मे सारी आधारभूत  वस्तुओं की कमी आ चुकी एवं यह स्थिति दिन प्रति दिन दयनीय होती जा रही है । सुल्तान अब मात्र रावल रत्नसिह के आत्म समर्णन की प्रतिक्षा मे है । ताकि आत्म समर्णन के पष्चात वह रानी पद्मावती को दिल्ली ले जाकर अपनी हरम मे रख सके ।  

रानी पद्मावती रावल रत्नसिह की पत्नि है । जिनके रूप को स्वयं भगवान ने गढा है । वह जितनी रूपवान थी उतनी ही पराक्रमी, बुद्धीमान एवं चरित्रवान हैं। रानी और वीरांगनाओ की संख्या चित्तोड मे लगभग सोलह हजार है । राजपूत क्ष़ित्रय वीरो की संख्या लगभग 30000 है । सुल्तान से लोहा लेने की सारी योजना तय हो चुकी है । सूर्यदेव के संकेत के साथ ही उसके क्रियांवयन का समय आ चुका है ।

क्षत्राणियो कि मुख की षोभा देखते ही बनती है । प्रभात होते ही सभी भगवान की पूजन कर कर्म भूमि की ओर निकल चुके है । उनके चेहरो को देखकर लग रहा है मानो आज के लिये ही उनका जन्म हुआ है ।

रानी पद्मावती श्रृंगार कक्ष मे बैठकर श्रृगार कर रही है । उन्होने विवाह में प्रयोग किये गये वस्त्रों का चयन किया है ।  गले मे मंगलसूत्र, मांग में कुमकुम, मांथे पर बिदिंया, ललाट पर पूर्वजों का गौरव, पति परमेष्वर की भावना को संवारे हुऐ है । यही चित्रण चित्तोड के किले मे उपस्थित सभी क्षत्राणियो का है । मानो वह पुनः विवाह के बंधन मे बंधने जा रहीं है । पुरूश भी महिलाओं से पीछे नहीं है । षीश पर भगवा रंग की पगडी सुषाभित हो गयी है । सम्पूर्ण षरीर भगवे के रंग से लिपटा हुआ है । मानो कोई योगी संसारिक मोह माया छोड कर ईष्वर की षरण मे जा रहा है। आयु 5 वर्श हो या पचास वर्श उत्साह सभी जनों को है । सभी जन अपनी ही श्रृंगार में व्यस्त है किसी को अन्य व्यक्तियो के लिय समय ही नहीं है । सम्पूर्ण चित्तोड किला जैसे किसी महोत्सव ही तैयारी मे व्यस्त है । एक ओर किले का सुल्तान ने घेरा हुआ है ओर महोत्सव ही तैयारी हो रही है । यह तो आष्चर्य वाली बात है । क्या है महोत्सव जिसके लिये सभी इतने ललाईत है ।

रानी पद्मावती ने रानी नागमणी;  राजा रावल रत्नसिह की प्रथम पत्नि द्ध से अर्षीवाद लिया एवं दोनो ही युद्ध भूमी की ओर चल पडी है । प्रतीत होता है महल के बाहर ही गोमुख में अग्नी देवता को आहूती देने के लिये सभी क्षत्राणियां एकत्रित हो चुकी है, ताकि युद्ध भूमि मे उनके पति, पिता, भाई, पुत्र एवं देवर विजय पताका लहरा सकें ।

बादल 12 वर्श का क्षत्रीय राजपूत या मात्र बालक। बालक कहना उसका अपमान है । उसके रक्त मे अभिमन्यू का रक्त बह रहा है । यही वह वीर योद्धा जिसने अपने चाचा गौरा के साथ मिलकर  सुल्तान पर आक्रमण कर दिया एवं राजा रावल रत्नसिह को सुल्तान की कैद से छुडा लाया था । सुल्तान की सेना समाप्त कर दी थी परन्तु सुल्तान युद्ध समय एक स्त्री के पीछे छुप गया था ।  भारतीय वीर स्त्री पर वार नही करते है। इस प्रकार कायरता एवं छल से सुल्तान  ने गौरा से प्राण रक्षा की परन्तु इस नैतिकता के कारण गौरा को प्राणो की आहुति देनी पडी थी।

सभी राजपूत वीरों ने अपनी तलवारें कस लीं ।  चित्तोड का मुख्य व्दारा खोल दिया गया है । चित्तोड  के राजपूत सिंह के तरह सुल्तान फौज के उपर आक्रमण कर चुके है । किले में  क्षत्राणी रानी पद्मावती ने जयघोश किया हर हर महादेव, जय हर, मानो माता सती स्वयं रानी पद्मावती के षरीर मे समाहित हो गई हो । वहाॅ रण भूमि मे राजपूतो ने षिव का रूप धारण किया हुआ है । सम्पूर्ण चित्तोड किले मे महादेव महाकाल षिव ने डेरा जमा लिया हो । हर क्षण कितने भारतीय राजपूत वीर अपने आत्म सम्मान के लिये बलि दे एवं ले रहे थे। यहाॅ गोमुख मे रानी पद्मावती के अगले कार्य को देखने के लिये  देवता भी स्वयं  पृथ्वी पर अवष्य ही आये होगे । उन्होने भी भारत की नारियों की स्तुति की होगी । मानो 16 हजार सती माता की अवतार गोमुख पर एकत्रित हो गई हो । सम्पूर्ण ब्रम्हाड भी ही उनके द्धारा किये जय घोश चकित है । धीरे धीरे राजपूत वीरों संख्या कम हाने लगी है । सुल्तान विजय के पथ पर अग्रसर हाने लगा है । सुल्तान ने सभी राजपूतों योद्धाओं का मृत्यु सैया पर लिटा दिया। अवष्य ही उन वीरों को षिव लोक प्राप्त हुआ है ।

सुल्तान विजय प्राप्त कर चित्तोड किले की ओर अग्रसर हो चुका है । हर्शित है कि युद्ध जीतकर वह राजपूतानी क्षत्राणी रानी पद्मावती का अपमान कर दिल्ली ले जा सकेगा एवं उन्हे अपने हरम मे रख सकेगा। अन्य सुल्तान सैनिक भी भारतीय नारिंयो का अपमान करने के लिय आतुर है । किले मे प्रवेष करते समय एक अजीब सी दुश्कृत की मंषा सुल्तान एवं उसके  सैनिक  के  मन में बलवान है । जी चाह रहा होगा की सारे चित्तोड को लूट ले । धन एवं नारी किसी को भी न छोडा जाये ।

सुल्तान ने किले मे प्रवेष किया सम्पूर्ण किले मे सन्नाटा पसरा हुआ है । कोई भी नारी, बालक, बालिका किले मे दिखाई नही पडे । सुल्तान ने रानी पद्मावती को ढूढने आदेष दिया है ।  सैनिको ने चित्तोड मे धन लूटना प्रारंभ कर दिया है । परन्तु तभी किले से धुआ दिखाइ दिया सारे सेनिक एवं सुल्तान धुऐ कि ओर चल पडे । यज्ञ कुड दिखाई पडा । जिसमे षरीर अन्तिम रूप राख दिखाई पडा ।  रानी पद्मावती एवं 16 हजार क्षत्राणियों ने सती माता के मार्ग को चुना  अग्नि पूजन के बाद उन्होने अपने आप को परम-पिता परमेष्वर मे लीन कर लिया । एक एक कर गोमुख के अग्नि कुंड मे अपने आप को समर्पित कर दिया एवं वीरगति को प्राप्त हुइ । एक क्षण भी अपमान न सहने का निर्णय लिया ओर स्वयं ही अग्नि मे आहुति बन गई इसके पष्चात सम्पूर्ण 16 हजार छत्राणीयेा ने जय हर किया । जिसे जौहर के नाम से जानते है ।

सुल्तान  रानी पदमावती का शरीर तो क्या राख को स्पर्श नही कर पाया है । सुल्तान जीवन भर अपनी इस हार को स्वीकार नही कर पाया होगा । इसिलिये उसने इस घटना के प्रमाणों मिटाने का प्रयत्न किया परन्तु ऐसा हो न सका । एवं मलिक मोहम्मद  जायसी ने उनके सतित्व एवं वीरता पर पदमावत नाम का ग्रंथ लिखा है । जबकि सुप्रसिद्ध अमीर खुसरो ने उनके बारे मे कुछ नही लिखा है क्योंकि वह सुल्तान अलाउद्दीन खिलजी के सेवक थे ।

इनके जौहर के लिये  विकी पिडिया एवं अन्य अंग्रेजी लेखों में (Suicide)शब्द का प्रयोग किया गया है । क्या आपको लगता है कि यह आत्माहत्या है । अंग्रेजी भाषा की शब्दावली मे जौहर शब्द या इसके सामान कोई शब्द नही है । क्योंकि अंग्रेजी सभ्यता मे  ऐसा पराक्रम कभी हुआ ही नही है । रानी पद्मावती एवं 16000 हजार क्षत्राणीयो ने ही जौहर प्रारंभ किया है । कई बुद्धिजीवी षंका करते है कि यह कहानी है मनगढंत है अर्थात रानी पद्मावती एवं 16000 हजार क्षत्राणीया वास्तविकता में नहीं थी, वह केवल कहानियों में ही है ।

रानी पद्मावती एवं 16000 हजार क्षत्राणीयां ने रण भूमि  युद्ध कर अपने प्राण त्याग दिये थे । वह भारत की सच्ची वीरांगना है। जिन्होने आपमान के जीवन के वजाय  मृत्यू को चुना है । इतिहास में शायद ही कभी ऐसी लडाई नारी सम्मान के लिये लडी गई होगी ।
 "हमें भारत में 26 अगस्त को नारी त्याग एवं सम्मान दिवस के रूप मे मनाना चाहिये ।"

Special Thanks:
I have special Thanks to Shri Nitesh Mourya and Shrimati Rachana Tiwari. Who have helped me to put the subject in right and effective way.

I will be thankful to all the reader who  read the article. I will also thankful all the reader who has comment ed and  shown their respect to  Rani Padaram and Sixteen Thousand Veerangana of Bharat.



References:


Literature on Rani Padamawati: PadmaVat.
Writer of the  is  Literature      : Malik Muhammad Jayasi's.


Links shows Padamawati Does not exist:
http://www.indiacurrents.com/articles/2009/07/28/mystery-woman-of-mewarhttp://indiaculture.net/talk/messages/128/8000.html


Link for PadamaVat Book online:
PadamaVat - Book