Friday, October 11, 2013

पंचम अध्याय - मंत्री राबर्ट का गुप्तचरों से जानकारी एकत्रित करना

राबर्ट अपरी योजना के अनुरूप कार्य करने लगा । उसने गुप्तचरों को देश की भौगोलिक स्थिति एवं सेन्य दशा का विश्लेषण कनरे को कहा । इसके लिऐ उसने बहुत सारे गुप्तचरों को नियुक्त किया था । एवं वह स्वयं भी इस कार्य को कर रहा है । लगभग एक वर्ष बाद मंत्री राबर्ट ने गुप्तचरों से सूचना एकत्रित करने के लिये एक गुप्त सम्मेलन का आयोजन कराया । 

मंत्री राबर्ट: सारे गुप्तचर अपना स्थान ग्रहण करं एवं अपनी सूचना को रखे ।

गुप्तचर 1ः मंत्री राबर्ट  जी इस देश की भौगोलिक स्थिति इस प्रकार है कि देश एक पहाड के चारो ओर निर्मित है देश में एक तालाब, पाॅच तलैया, एक अति प्राचीन मंदिर है । दो मंदिर है परन्तु निर्जीव अवस्था है । तीन गुरूकुल है । गांव का एक मुख्य द्वार जबलपुर से पाटन देशो की ओर जाता है । एवं पीछला द्वार अन्य देशो से जोडता है । यहाॅ कोई भी नदी नही है । परन्तु जल की कोई समस्या नही है । देश के पास में 
एक पर्वत है जिसे रासटोरिया के नाम से जाना जाता है । जो बडा ही धार्मिक महत्व रखती है । 

गुप्तचर 2ः मंत्री जी यहाॅ की प्रजा में सभी वर्गो के लोग है एवं कार्याे को जाति के अनुसार बांटा गया है । यहाॅ जातियां कई पीढियों से एक कार्य कर रही है एवं अपने कार्यो में बहुत परांगत है । ब्राम्हण शिक्षा, वैश्य व्यापार, क्षत्रिय रक्षण एवं शूद्र सेवा के कार्य में संलग्न  है । इनमें जातियों एवं कार्यो को लेकर कोई भेदभाव नही है । यहाॅ पर यूरोप के समान दास प्रथा नही है । एवं कोई भी व्यक्ति व्यसन नही करता है ।

गुप्तचर 3ः यहाॅ के राजा रामनरूद्र के सभी पडोसियों देशो से मैत्री पूर्ण संबंध है । परन्तु देश राज्य कवालियर है जहां के राजा जयचंद्र , राजारामनरूद्र से बैर भाव रखते है । 

गुप्तचर 4ः यहाॅ की शिक्षा व्यवस्था आदि उत्तम है सभी वर्गाे के लोग सुशिक्षित एवं सम्पन्न है । गुरूओं के  प्रति बडा ही सम्मान एंव आदर है।  गुरू कभी धन के लोभ में नही आते है । एवं शिष्यों में समर्पन भाव है ।

गुप्तचर 5ः यहां  की सैन्य व्यावस्था पराक्रमी युद्धाओं से भरी हुई मे हराना उन्हे असंभव लगता है । यहां पर घोडो हाथियों की संख्या सेना अधिक है । यह लोग धनुविद्या एवं तलवार कला में परांगत है परन्तु एक बात यह कि यह लोग युद्ध में छल एवं कपट का प्रयोग बिल्कुल नहीं करते है । इसे हम इनकी कमजोरी के रूप देख सकते है ।

मंत्री राबर्ट ने गुप्तचरो से सारी सूचना प्राप्त एकत्रित कर ली एवं वह व्यापार के बहाने अपने देश आंग्ल देश वापस लौट गया । यहां पर आंग्ल देश के किंग के साथ देश को हथियाने की योजना पर कार्य करना था । 

No comments:

Post a Comment