Showing posts with label Political & Current Affairs. Show all posts
Showing posts with label Political & Current Affairs. Show all posts

Monday, July 6, 2020

Free Education from License

INDIA,  a hub of education since ancient time. As claimed by many historian, India an best education system in world. It had produced high quality students, who had worked for world peace and welfare. There is number  of examples available.

Education system was not govern by any license. Entire system was based on quality. Teacher with knowledge  can teach without any fear and license. His responsibility to produce good quality education.

What is happening in current days, If a person want to  teach. He has following two option

1. Open Coaching Classes
2. Open School.

1. Open Coaching Classes: As the education system weaken and English medium school grown. Student IQ level decreased. After the school classes, they need backup of coaching classes.   A single person can open coaching classes, teach    quality education but can not provided degree. Now a days best and quality education is provided by coaching not schools. Coaching institutes are well, I always appreciate them. They are in open competition with quality of education not other pointer like college building and facility. They can concentrate only on education.

2. Open School:  in Last twenty years, Hardly any teacher has open any famous college. The big universities, schools are opened by business tycoons. I say only 10 % of them actually teaching for nation building and quality of education. Rest of them are teaching for money.

To produce quality education, it must be free from license raj.  As bussiness can be open in with partnership and proprietor y, why educational institution can  be open with proprietory.

Teacher must allow for free Teaching, Open and Individual competition in the field of education




 


 

Sunday, April 29, 2018

पकोडे बेचना स्वभिमान की बात


    देश के प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी ने बयान दिया कि पकोडा बेचना भी रोजगार है। इसके बाद अमित शाह ने इस बात का समर्थन किया है। और त्रिपुरा के मुख्य मंत्री का बयान है कि आप सरकारी नौकरी के पीछे न भागें आप पान की दुकान या दूध की दुकान भी खोल सकते है। जिसमें मुख्य मंत्री विपलप देव के ब्यान को तो उन्होने विवादित बयान ही कह डाला है।
      इन तीनों बयानों का  मीडिया ने पागल सांड जैसा  व्यवहार प्रारंभ कर दिया। जैसे गांवों में अगर नंदी को कोई बात पसंद न आये तो वह अकारण ही आपको मारने के लिये दौडता है।
     इसके बाद बात आती है विपक्षी दलों की उन्होने प्रधान मंत्री के बयान के बाद बडे बडे धरने दिये है। कई ने पकोडे के लिये नारे भी बनाये है। कई ने तो एसी कारों एवं फाइव स्टार होटले से बाहर आकर चौराहों पर पकोडे  भी खाये है। अच्छा लगा कि  विषेष उस समय पकोडे वालों की बिक्री में थोडी सी गा्रेथ देखने का मिली है। उसके पश्चात् राजनीतिज्ञों ने भी बयानों में पकोडे के लिये खासा प्रेम  दिखाया है।  अतः कहने का तात्पर्य की इन सभी की भयंकर आलोचना की गई है। और यह उचित भी है।
      अब वास्तविक बात करते है जिस प्रकार मीडिया एवं विपक्षी दलों ने छाटे काम करने वालों का काम के आधार पर घोर अपमान किया है यह निंदनीय है। क्या मीडिया एवं विपक्ष कहना चाह रहा है कि केवल जो सरकरी नौकरी द्वारा जीवन में धन का अर्जन करते है केवल वे ही देष सेवा करते है। एवं उन्हे ही समाज में सम्मान प्राप्त करने का अधिकार हैै। जो लोग स्वतंत्र होकर स्वयं का रोजगार करते व े समाज में सम्मान पाने के अधिकारी नही है। हमारे देष में छोटे छोटे काम करने वाले हजारेों प्रकार के रोजगार है। इनकी दृष्टि वे सब बेकार है। समाज में उनका कोई स्थान नही है।  मेरे घर के सामने से सब्जीवाला, फुल्की वाला, चाट वाला, नुक्कड के पास पानवाला, दुधवाला, जुते की सिलाई करने वाला, सिल की टकाई कनरे वाला, गन्ने का जूस बेचने वाला, फल वाला, पकोडे वाला यह सभी समाज के अंग है जैसे कोई सरकारी नौकरी करने वाला होता है। यह सभी सम्मान के  हकदार है । और इन्हे समाज सम्मान देता है। यह लेाग न हो तो व्यापारिक लुटेरे जो 500 रूपयें बाल काटते है और 100 रू की काफी बेचत है लूट का महौल उत्पन्न कर दें ।
  मीडिया एवं विपक्षी दलों का व्यवहार बडा स्तब्ध करने वाला है। इन्ही छोटे छोटे व्यापारियों ने देष को पूजीपतियों एवं बडी बडी विदेषी कंपनियों के हाथों में जाने से रोका है। अन्यथा विदेषों में तो लोग की हैसियत बाल कटवाने की भी नही है। ऐसा अनुभव मेरे दोस्तों ने  बताया है। परंतु मेरे भारत में बाल कटाने एवं दाडी बनाने की सेवा मात्र 30 से 70 रू में प्राप्त की जा सकती है। अब इतनी बडी सेवा इतने कम दामें में उपलब्ध हो सकती है तों इस काम में क्या बुराई है। और हम किस आधार पर इन्हे छोटा कह रहे है।
    दुनिया में अगर आपकी भावना सेवा करने की है तो आप के द्वारा किये गये  सभी कार्य महान है। इस बात को कबीर दास जी, संत रविदास जी ने सिद्ध किया है।  और किसी कार्य को छोटा समझना बहुत ही छोटी और गिरी हुई मानसिकता का प्रतीक है।
बल्कि पहले कहा जाता है किसानी को सबसे उत्तम, व्यापार को मध्यम एवं नौकरी को नीच कर्म की श्रेणी में रखा जाता था ।
 

Monday, April 23, 2018

Cast Politics: Set Balance between All



Cast System was to resolve the problem of ancient times.   Many hindu  scripture has clarified about the cast system.  Most basic on is that cast of the person is not decided by their birth or family that is decide by people KARMA.
Now a days, Many political parties or Group running  cast based agendas, reservation, cast movement and many more things in Indian land. Opposition saying, current government would remove reservation therefore Government says no one can remove the reservation. Both are extremist.
Ground for the General election 2019 has been prepared in 2014, when BJP won election, Hindu has voted them irrespective of cast.  So when Congress has been research about data, they may have found correct reason. Now they working to break the vote of hindu into different cast. So they can share bit of hindu votes.
I pray to god, some in country would work to make balance between different cast like old ancient times, when without dalit no one can start any of the ritual. Like Dalit would eat first in any marriage in country. It is still functionary in north India.   Many ritual from birth to death cannot be completed without dalit (Sevaks).
World would be more beauty full from two eyes. Not from one eyes.
India need to set the balance between all the Cast. We are one. All the cast people should talk with each other.

Friday, April 20, 2018

Killing Democracy: Chief Justice Dipak Misra Faces Impeachment Motion

     
Impeachment of CJI Deepak Misra, I am not able to rationalize the this act. Why opposition is so keen. A judge killed or died naturally. Supreme court has justified and given verdict. You can review the judgement. But I think, this is just camouflage. And they just misusing Judge LOYA case. Actually, I may guest that they targeting CJI for different matter that is “Ram Temple”. CJI has fix the hearing date and people perception is that most probably issue will resolve soon. This cannot be digested by Opposition specially by Congress. Because they think that If Ram temple will be constructed , they cannot alleged BJP for deceit. So that they are betraying faith of Indian people.

Congress and other opposition parties are killing democracy of the country for their political gain. Indian public will not spare them for their deed. Opposition and Congress is afraid of Ram Mandir hearing. Which will be started from 27 April 2018 because Veepaksh thinks that if Ram Mandir issue will resolve they will not win election any more. Their thought had been represented by Lawyer Kapil Sibbal in hearing of Ram Mandir.

To hinder Ram Mandir issue, they are blackmailing Supreme Court and attacking CJI Deepak Mishra. Congress must be exposed for their blackmailing.
I dont have any proof this but this article written according discussion with public and reflecting the public perception. 

Saturday, March 17, 2018

Current Education System in India

India has 800+ universities and 40000+ colleges.  Large money is induced by Governments and parents for education. Big Buildings, Large campuses, expensive labs and library are being created by using this money but outcome is not up to the mark. Governments are worrying about the growth of education industries not education, student, and teachers. These are basic building block for quality education.

Education: No parameter for education quality.

Student: They are being treated like a customer or product. Who are getting facilities for paying heavy fees?

Teachers:   They are being exploited. Not independent. work for organizational growth not for student growth. No competence at for  teaching.  


Friday, March 16, 2018

Fault in Implementation of GST


   Goods and Services Tax in India. Congress is strongly misguiding the Indian people about GST and they are successful also. GST may have various problems and issues but overall it is good for India.
   But if it is good for our country then why people are opposing it. Fact is that  Aam Janata is not against of the GST. Businessmen involved in black are distorting the image of GST. They created phobia about GST.  Small retailer/ Seller/Hawker finally influenced by Big Businessmen (Dealers and Distributors).
   Phobia among Dealers and Distributor is formed because the way GST implemented was wrong.  Finance Minister is Good Advocate and Administrative also but he is failed to understand voice of people and also failed to express his voice to people.   Finance Minister must transform himself as Teacher (Friendly Teacher) who explains his student everything without any irritation. No explanation and description are given. Bill is passed in LokSabha and RajyaSabha. It was executed while It must explained first then should be implemented.  GST implemented like NOTEBANDI while there is no need to do this.
There is no criticism for anyone but we should look forward for Growth of India. He must be very careful. I feel following should be execution of the GST.

There must be four steps to execute GST.
    1.    Preparation for GST
    2.    Explanation of GST into Public and Businessmen (Through Educational       Conferences/Public Meeting/ Rallies).
    3.    Finance Minister should Roam Entire country to Explore and show the   Advantages.
    4.    Then Final GST should be implemented.

Thursday, September 8, 2016

अपनी भाषा से कितना प्यार करते हैं, गूगल को बताइ

ये एक सच्चाई है कि भारत में 95 फीसदी लोग इंडिक भाषा (हिंदी समेत तमाम भारतीय भाषाओं) में ही संवाद करते है। लेकिन इंटरनेट पर स्थिति आज भी उलटी है। यहां अब भी 95 फीसदी कंटेट अंग्रेजी में ही जेनेरेट हो रहा है। सिर्फ 5 फीसदी कंटेट ही हिंदी और अन्य भारतीय भाषाओं में जेनेरेट होता है। लेकिन अब ये स्थिति बदलने वाली है। जैसे जैसे भारत में इंटरनेट की पहुंच बढ़ रही है, स्पीड बढ़ रही है, स्मार्टफोन्स गांव-कस्बों में पहुंच रहे हैं, वैसे वैसे भारतीय भाषाओं में कंटेट भी अधिक जेनेरेट होने लगा है।

गूगल भारत में अपनी योजनाएं इन संभावनाओं के अनुरूप ही बना रहा है। इसी के तहत गूगल अपनी ट्रांसलेट कम्युनिटी को मजबूत करने के लिए प्रयासरत है। दो भाषाओं को जानने वाला कोई भी व्यक्ति इसके लिए योगदान दे सकता है। जैसे कि आप हिंदी और अंग्रेजी जानते हैं और अंग्रेजी के शब्दों या छोटे जुमलों (Phrases) को सही हिंदी में अनुवाद कर सकते हैं, तो आपका स्वागत है। आप हिंदी से अंग्रेज़ी में भी ट्रांसलेट कर सकते हैं। हिंदी ही नहीं आप अन्य भाषाओं को जानते हैं तो भी आप उनके अनुवाद में सहयोग कर सकते हैं। मान लीजिए कि आप हिंदी और गुजराती दोनों जानते हैं तो आप इनके एक-दूसरे के ट्रांसलेशन में भी मदद कर सकते हैं।

इसके अलावा आप पहले से ट्रांसलेट हुए शब्दों की गुणवत्ता को चेक कर भी सहयोग दे सकते हैं। आपको क्या करना है, आप इस लिंक पर जाकर समझ सकते हैं- https://translate.google.com/community

अगर आप गूगल के इस आयोजन में शामिल होना चाहते हैं तो देर किस बात की, अधिक से अधिक शब्दों या शब्द-युग्मों (Phrases) का ट्रांसलेशन कर अपनी प्रिय भाषा के प्रोत्साहन में योगदान दीजिए। इसे ऐसे समझिए कि कोई गूगल सर्च पर जाकर किसी शब्द का अनुवाद ढूंढता है और उसे सही उत्तर मिलता है तो उसे कितना अच्छा लगता है। आपको स्वयं भी कई बार ऐसी सर्च की आवश्यकता पड़ती है। ऐसे में अपनी भाषा के त्रुटिरहित अनुवाद का बड़ा बैंक बनाने में आफ महत्ती योगदान दे सकते हैं।

एक बात और, गूगल अगस्त के पूरे महीने हर कॉन्ट्रिब्यूटर (योगदानकर्ता) के ट्रांसलेशन का पूरा रिकॉर्ड रखेगा। ऐसे में सोच क्या रहे हैं, आइए, गूगल के साथ जुड़ कर अपनी भाषा के प्रचार-प्रसार में हाथ बंटाएं। इसके लिए बस आपको इस लिंक पर छोटे से फॉर्म को भरना होगा...http://bit.ly/2as7TMv.

Sunday, November 29, 2015

बालीबुड फिल्मों में शिक्षक का चित्रण एवं शिक्षक

आज का विषय वर्तमान समाज में शिक्षक की स्थिति को प्रदर्षित करने वाला है। या आप कह सकते है कि फिल्मों में बार बार शिक्षक का  अपमान  किये जाने से में आहत हॅू वह भी भारत देश् में जहां गुरूओ का स्थान ईष्वर से भी उपर है।
बहुत  ही प्रसिद्व फिल्म है जो कि राजकपूर के निर्देश्न में बनी हैं इस फिल्म का नाम है मेरा नाम जोकर कहतें है कि इस चलचित्र में बहुत ही गहराई है परंतु एक शिक्षक दृष्टि से यह फिल्म एक काला धब्बा है मुझे लगता है कि यह पहली फिल्म होगी जिसमें एक छोटे से लडके को अपनी वयस्क शिक्षका पर वासना भरी नजरों से देखता हुआ दिखाया गया है जिस देश् में शिक्षका को माता का स्थान दिया जाता है। क्या उस समय हजारो लाखों छात्रों के मन में इस चित्र का नाकारात्मक प्रभाव नही रहा होगा। क्या यह चित्र देखने बाद छात्रों के मन में शिक्षका के प्रति माता या बडी बहन के भाव रह पाये होगें। परंतु शिक्षक समाज द्वारा इसका विरोध करना बहुत ही दुखद है।
कुछ समय से   तो यह देखने में आता है जैसे फिल्मों में तो शिक्षकों को अपमानित करनें का वीणा उठा लिया है। इस प्रकार की फिल्मों में केवल छात्रों द्वारा शिक्षकाओं का वासना भरी नजरों से देखना सही बताया जाता है एव ंशिक्षकों को प्रताडित किया जाता है।  छात्रों द्वारा की गई हिंसा को सही दिखाया जाता है यह सारे अपमान फिल्म के हीरो द्वारा किये जाते है। क्या समाज में केवल इसी प्रकार उदारण देखने को आतें है। क्या शिक्षक अपना आत्म सम्मान भूल चुके है। जब इस देष का शिक्षक ही आत्म सम्मान खो  चुके है। तो आने वाली पीडी कैसे आत्म सम्मान की रक्षा कर पायेगी।
अभी बनी कुछ फिल्मों पर मै आपका ध्यान आकर्षित करना चाहूॅंगाः
1. फिल्म का नाम है शमिताभ फिल्म में दक्षिण में स्टार धनुष, महानायक अमिताभ बच्चन,अक्षरा हसन आदि है। फिल्म की हीरो गंूगा है एवं वह कक्षा में जाता है शिक्षक उसे डांटता है वह शिक्षक को मारता है, बच्चे ताली बजाते है शिक्षक वहां से भाग जाता है। यही गूंगा बच्चा बाद में जाकर फिल्म का हीरो बनता है। एवं इसी बच्चे से बयस्क बने छात्र के लिये महानायक अमिताभ बच्चन उनकी आवाज देते हैै वह फिल्मों का बहुत ही बडा हीरो बनता है
संदेषः  इस फिल्म संदेश् जाता है कि अगर बच्चे या छात्र  शिक्षक पिटाई करे तो वह समाज में बहुत ही सम्मानीय स्थान पाता है।
2. फिल्म का नाम है हम्टी शर्मा की दुल्हानियां फिल्म में मुख्य कलाकार के तौर डेविड धवन सुपुत्र, आलिया भटट, आश्तोश् राणा है। फिल्म सीन है हम्टी  - फिल्म का हीरो शिक्षक को झूले पर लटकाता है एवं शिक्षक की भांजी छात्र को कहती है वह परीक्षा की कापी चेक करती है सबसे दयनीय स्थिति तब होती है जब फिल्म के अंत में इसी हम्टी लडके से शिक्षक की भांजी का विवाह होता है।

फिल्म समाज का दर्पण होती है।  यह दर्शक में मन में बहुत ही गहरा प्रभाव छोडती है बहुत सारी घटनाये फिल्मों में वास्तविक जीवन से जुडी होती है। छात्र जो फिल्म देखतें है वह फिल्म के उस हीरो जैसा बनना तथा दिखना चाहते है। इसके लिय छात्र एवं छात्राऐ ंनायकों एवं नायिकाओं के समान केश् संवारना, कपडे पहनना, जूत आदि धारण करतें है। चहरे पर लाली, बिन्दी आदि का प्रयोग करते है। यह मौलिक परिवर्तन जो फिल्म से आम जीवन तक आता हेै यह स्वीकार्य होता हैै  परंतु जब नकारात्मक चारित्रिक परिवर्तन फिल्मों से समाज तक आने लगे तो यह बहुत ही दुखदाई हो सकता है।

वर्तमान में फिल्में छात्रों का चरित्र हास एवं मानसिक हास का कारण बनी हुई है। जिसमें फिल्मों के नायक बहुत सारी बुराईयां होती है परंतु वह नायिकाओं का प्रिय होता हैं। वह शिक्षक एव शिक्षकाओं का अपमान करता है प्रताडना देता हैै परंतु वह अभी भी नायक हैै यही चरित्र छात्र महाविद्यालयों में अपनातें जा रहें है

समाज में शिक्षक का असम्मान पूरे समाज को नष्ट कर सकता हैै यह छात्र-अभद्रता महाविद्यालयों एवं िवद्यालयों से निकलकर आपके घर परिवार, विवाह कार्यक्रम, रास्तों एवं अन्य स्थानों पर पहुचतीं है। यह छात्र छात्राएं चित्रपट देखकर व्यवहार करते हैै। इस व्यवहार का प्रभाव उनके सम्पूर्ण जीवन मे होता है। मुझे उज्जैन की एक घटना याद आती है जब उज्जैन के विष्वविद्यालय में एक छात्र ने अपने ही शिक्षक के सर पर हाथ से मारा एवं उसके पष्चात् प्रध्यापक की मृत्यु हो गई, छात्र का राजनैतिक प्रभाव था वह कारागार से मुक्त भी हो गया क्या इस प्रकार का व्यवहार समाज में उचित हेै छात्र संघों के नेता शिक्षक पर हाथ उठायें, गाली गलौच करें एवं प्रताडित करें यह तो एक समान्य सी घटना हेै। जिसे शिक्षकभी बहुत निरसता से व्यवहार करता है एवं बगल में खडा पुलिस महकमा नौ दो ग्यारह हो जाता है। 

वर्तमान में शिक्षक का स्वाभिमान नष्ट हो चुका है शिक्षक केवल धन पिपासु बन कर रह गयें है। उनकी सारी क्षमताए केवल चर्चाओं तक सीमित हो गई है। क्योंकि जो स्वयं के सम्मान के प्रति जागरूक एवं एकजुट हों सके, वह समाज एवं छात्रों को देश् के लिये क्या एकजुटता एवं एकत्व का पाठ पढायेगा  फिल्मों में होने वाले भददे एवं अष्लील मजाको पर वह हंस कर उत्तर देता है एवं स्वयं को बहुत छोटा एवं हंसी का पात्र का समझता है। यह तो शिक्षक की विकृत मानसिकता या कहें गुलामी के लक्षण ही कहें जायेगे कि वह बार बार अपमानित  किये जाने पर भी  किसी फिल्म/नाटक  के हास्य अभिनेता की तरह व्यवहार करता है।

शिक्षक को स्मरण करना चाहिए कि  शिक्षको का इतिहास गौरवमयी है जब धनहीन द्रोणाचार्य ने अर्जुन, भीम, आदि महावीरो का निर्माण किया हमें स्मरण करना चाहिए परषुराम जी को जिन्होने कर्ण जैसे महादानी का निर्माण किया। हमें याद करना चाहिए ऋषि संदीपनी को जिन्होने कृष्ण जैसे राजनीतिज्ञ का निर्माण किया हमें याद करना चाहिए उस चाणक्य हो जिसके पास  शरीर में दो कपडे एवं मस्तक में खुली हुई शिखा  के अतिरिक्त कुछ नही था परन्तु जो बडे बडे राजा/महाराजाओं की सेना नही कर सकी वह केवल केवल एक शिक्षक ने किया और सिंकदर को भारत से लौटने पर विवश् कर दिया
क्या वर्तमान शिक्षक वर्ग स्वयं को चाणक्य का वंश्ज नही मानता जो बार बार किये गये अपमान पर गांधी के तीन बंदन बन कर बैठ गया हैै। किसी के देखने से, किसी के सुनने से और किसी के कहने से सत्य बदलता नही है। इस प्रकार अनीति कार्य करने के कारण ही षिक्षक अपना अस्तित्व एवं सम्मान खो चुके है।

चाणक्य
शिक्षक समान्य नही होता है प्रलय एवं निर्माण दोनो ही शिक्षक  की गोदी में खेलती हैै


Sunday, July 5, 2015

मध्य प्रदेश् का व्यापमं घोटाला


मध्य  प्रदेश् इन दिनो बहुत ही नकारात्मक कारणांे लिये चर्चा में है । यह बहुत ही दुखद है कि मध्य  प्रदेश् जो कि प्राकृति संसाधनों से धनी है एवं भारत का हृदय है परंतु आज वह व्यापमं घोटाले के कारण लगातार चर्चा में है।  इस घोटाले से जुडे लागो की लगातार रहस्यमय होने वाली मौतों ने प्रदेष में रहने वाले लोगों की सुरक्षा पर ही प्रष्न खडा कर दिया है।

  जिस प्रकार एक एक कर इस घोटाले से जुडे लोगों की मृत्यु हो रही है यह किसी भी प्रकार से स्वाभाविक नही दिखता है। इस घोटालें में होने वाली मृत्यु के कारण प्रदेश्  में भय का माहौल खडा हो चुका है । प्रदेश् सरकार इस घोटाले को लेकर गंभीर होती दिखाई नही पडती है। आज रविवार के दिन आज तक के पत्रकार अक्षय एवं डीन अरूण श्र्मा की एक ही दिन होनी वाली मुत्यु तो बडी भयंकर एवं विभत्स प्रतीत होती है।
यह मृत्यु स्वाभाविक या कोई शडयंत्र यह तो पोस्टमार्टम रिर्पोट आने के बाद ही पता चलेगा परन्तु इसे पत्रकारों की सुरक्षा के लिये बहुत ही खतरनाक माना जयेगा । यह घटना अब एक समान्य घटना से उठकर, अभिव्यक्ति की आजादी पर आ गयी है ।

व्यापमं घोटाले की निश्पक्ष सीबीआई जांच होनी चाहिए ताकि सत्य सभी के सामने आ सके। सभी पार्टियो को इस घोटाले के राजनीति करण से बचना चाहिए क्योंकि ऐसा कर वह समाज का अहित करेंगें एवं गैर जिम्मेदाराना रवैया दिखा कर  स्वयं का स्तर ही निच गिरायेगंे।

Tuesday, May 26, 2015

कंगना रनाउत जी के सत्य की सराहना आवश्यक है

आज मुझे कहने में कोई दुख नही होता है कि फिल्म इडस्टी इतनी गिर गई है कि वह पैसे के लिये इस देश के भविष्य से भी खेल रही है। इसके बडे बडे स्टार ऐसी ऐसी गंदी एवं खराब वस्तुओं का विज्ञापन के ललाईत हो रहें है जो बच्चों की सेहत के लये खराब है। इसकी सूची बहुत लंबी परंतु मै कुछ नाम तो लुंगा ही
1. मैगी का विज्ञापन  अमिताभ जी करते है। जो बहुत ही दुख की बात है। क्योंकि उन्हे यह देश भगवान की तरह पूजता है और वह ऐसी वस्तुओ का प्रचार कर रहें है।
2. शाहरूख खान फेयर एण्ड हेडसम का विज्ञापन करते।
3. महेद्र सिंह धोनी एवं रणवीर कपूर पेपसी का विज्ञापन करते है। क्या उन्हे इस देश ने कुछ नही दिया जो वह धन के लिये किसी हानिकारक वस्तु का विज्ञापन कर रहे है।

और भी ऐसी कई नाम है। उन्हे ऐसा करने से पहले अपने परिवारिक संस्कारों के बारें में सोचना चाहिये। और इस प्रकार की हानिकारक वस्तुओं के प्रचार से बचना चाहिऐ।

आपने फेयरनेश क्रीम का विज्ञापन मना किया  एवं सही संदेश समाज को देने का प्रयत्न किया है। आज कंगना रनाउत जी ने ऐसी वीरता की पेशकश की जो वाकई सराहनीय है। कंगना जी जो आपने किया है वह सच में गर्व करने योग्य है। आपने सिद्ध किया कि फिल्म इडस्टी केवल नाच गाने का स्थान नही है वह देश सेवा के लिये भी सोच सकतें है। आपने हम सदा ही आभारी रहेंगे कि आपने पैसे के लिये अपने आत्मा को बेचा नही है।

जो लेाग कहतें है कि आपसे अंग्रेजी नही बनती है उन्हे तो चुल्लु भर पानी में डूब कर मर जाना चाहिऐ कि इतनी सारी देशी भाषा उपलब्ध होने पर भी अंग्रेजी भाषा का सहारा लेना पडता है। कंगना जी आपको गर्व होना चाहिऐ कि आप अंग्रेजी भाषा के उन चाटुकारों से बहुत ही उपर है जो जिंदगी भर हिंदी की खातें है और उन्हे हिन्दी बालने पर शर्म महसूस होती है ।

मै आपका बहुत बडा फैन तो नही हूॅ परंतु निश्चित ही आपके सत्य बोलने से बहुत ही प्रभावित हूॅ। मै ईश्वर से कामना कंरूगा कि आपका भविष्य उज्जवल हो ।

Thursday, April 16, 2015

महान महाराणा प्रताभः भारत की शान

आज समाचार में देखा कि अकबर के नाम से महान शब्द हटा लिया गया है। एवं महारणा प्रताप के महान शब्द का प्रयोग किया जा रहा है। यह निर्णय राजस्थान बोर्ड के शिक्षा मंत्री वासुदेव देवनानी ने लिया है। इसके साथ उन्होने यह निर्णय लिया है कि पुस्तकों में आर्यभटट एवं भास्कराचार्य के बारे में भी पढाया जायेगा। इसके पश्चात् कुछ लोग पाते मचाये गये कि पाठयक्रम का भगवाकरण किया जा रहा है। अगर सही इतिहास पढाना भगवाकरण है तो भगवा करण अवश्य होना चाहिए क्योंकि यह शिक्षा के अंग्रेजी करण से बहुत अच्छा है। अगर सरकार द्वारा कोई सही निर्णय लिया गया है कोई मीडिया इसे गलत संदर्भ में दिखाती है तो समझ लें कि अब समाचार पत्र या चैनल के दिन भर आयंे है । क्योंकि अब वह समय नही रह गया कि आप समाचार चैनलों में कुछ भी दिखाते रहे और आम जन उसे स्वीकार कर लेगें। इस बात को यही छोडते है।

राजस्थान सरकार इस निर्णय को साम्प्रदायिक कहना बहुत बडी मूर्खता होगी क्योकि इतिहास में महाराण प्रताप का स्थान अकबर से बहुत बडा है। अकबर भले दिल्ली का शासक रहा हो परंतु उसने भारत में रहने वाली आम जनता को युद्ध में जीतने के बाद प्रताडित भी किया है। सुनने में तो यह भी आया है कि तानसेन, बीरबल आदि उनका बदलकर मुस्लिम बनना पडा तब कही जाकर उन्हे अकबर के दरबार में स्थान मिला । अगर अकबर को संधि करनी ही थी विभिन्न रानियों विवाह क्यों किया । वह बहन मानकर भी संबंध बना सकता था । जैसे उसके पिता हुमायू ने किसी हिन्दू रानी को अपनी बहन माना एवं उनकी रक्षा के लिये वहां गये भी थें । दूसरा महाराणा प्रताप से युद्ध जीतने के अकबर ने 10000 आम जनका की हत्या की जो कि वर्तमान में युद्ध अपराध के नाम से जाना जाता है तो फिर इतने बडे युद्ध अपराधी को महान कैसे कहा जा सकता है। यह तो इतिहास कारों द्वारा बडा निराशा जनक विश्लेषण जान पडता है।
दूसरा भाग जो कि वर्तमान में कुछ लोगों की आंखो में चुभ रहा है कि न्यूटन को क्यो नही पढाया जा रहा है तो भाई जब साक्ष्य मिल चुके है कि केल्कुलस न्यूटन के जन्म से पांच सौ वर्ष पहले भारत में उपयोग कर रहे थे तो यह सिद्ध करने की आवश्यकता ही नही है कि केल्कुलस न्यूटन से पहले ही आ चुका है । अब मुझे यह तर्क समझ में नही आता है कि इसमें भगवाकरण कहां है। यह निहित परिवर्तन है जो नई खोजो अनुसार परिवर्तित किया जा रहा है। मुझे नही लगता कि इसमें कोई भी राजनैतिक लाभ लेने का प्रयास किया जा रहा है क्योंकि अभी कहीं भी चुनाव नही चल रहें ।

मुझे तो बडा आश्चर्य हो रहा है कि मध्य प्रदेश, छश्तीसगढ, गुजरात आदि क्षेत्र क्यो अभी तक सो रहें है। इन्हे भी यह परिवर्तन कर लेना चाहिए। परंतु इन क्षेत्रों के नेता अपने व्यक्तिगत स्वार्थ से उपर ही नही उठ पा  रहे है । उन्हे तो बस शिवराज सिंह चैहान या रमन सिंह के नाम का पोस्टर उचा करना है। देश या समाज हित में सोचने के लिये उनके पास समय ही नही है।तभी तो इतने वर्षो से शिक्षा नीति में कोई भी परिवर्तन नही हुआ है। इस बात के लिए मेै मध्य प्रदेश सरकार की कडी आलोचना करता हूॅ।

Saturday, February 28, 2015

Religious intolerance in USA would have shocked George Washinton or Abraham Linkan

Earlier some day, I have written blog when Barac Obama said “Religious intolerance in India would have shocked Gandhiji”.  Statement was shocking and surprise.  India had objected statement. Home Minister had replied  but I think PM of India must object the statement but He never said anything. It was just a propaganda by USA president to insult India and Hinduism. After the statement, I can say that Barac Obama does not understand the Bharat or India.

This is my second blog on same topic, When intolerance in USA is highest against the Hinduism. Now, Barac Obama has closed his eyes. He did not say  “Religious intolerance in USA  would have  shocked  George Washinton  or Abraham Linkan”. Obama was playing like a show called secular zamat in India. Sometime I doubt, This secular zamat may be funded by countries like USA to destabilize India.

The president of USA cant guard hindu Mandir’s in USA, is talking about intolerance in India. PM Modi did not objected Obama Statement but He had given statement of attacks happed on churches in delhi. This shows the intension of Great Nation PM like India not like President of countries like USA.

Hindu origin citizen in USA has given a lot to USA. These Indian origin people have served the Nation called USA. They have given everything to them. They left their land, their mother, their relative. In becoming  USA as a super power, huge contribution by Indians.

Mandir’s in USA had faced many attacks earlier too but recently two events happed after the Obama statement, which draw attention for such a heinous crime performs in USA.  Obama never said what is happening with hindus in Pakistan, He never said anything about Bangladeshi Hindus. He has great attention what is happening in India while His own home needed security for Hindu. This is called real double standard. In india this is by many proverbs, I will some of them “Bina Pendi ka Lauta”,  “Do muha saamp”, “Kai baapo ka santan” aadi ke naam se bulaya jata hai.

First attack on Hindu Mandir was perform on 15 –feb- 2015 and Second attack we encountered on 28-feb-2015. What tolerance capacity in USA have been increased. These are events which are recorded by Media there may several which may not be recorded or traced by the media. President of Obama must pay attention in their country of religious intolerance further He must spare him self for such foolish and immature statement. He has duty to guard Hindu.

 

 

 

 

 

 

 

 

Friday, February 6, 2015

Obama Objectionable statement on Dharma

OBAMA Statement “Dharam”
Barak Obama recently has given two statements about  Current status of “Dharma” in Bharat. It looks very surprising that  first person of USA is worried about what is going inside the bharat. Even It is very surprising, India Prime Minister Narendra Modi had not objected the Obama’s statements. Bharat is not dominion state of USA.  Indian Prime Minister Narendra Modi must be aware of Bharat-USA bhai bhai.  Now Obama’s statement does not attract show called secular group of Bharat. They don’t have any problem. 

Secondly, Obama’s  shown distrust on Narendar Modi on Freedom of Religion, He want to say that on Prime Minister  Narendra Modi  integrity. Narendra bhai, I feel Obama  still has doubt in your skills. It is very unfortunate

It  is a joke by Obama,  specially the Nation like USA, who sees Muslim as a Terrorist. We have seen various example Indian muslim’s are facing problems in USA without any reasons. I can spot three cases where they have insulted Indian citizens.
       1.       APJ Abdul Kalam
       2.       Shahrukh Khan
       3.       Azam Khan


Like in India, APJ Abdul Kalam, Hamid Ansari, Azam Khan and Many more minorities get high post but it does not become a news. While many countries it becomes news as well as in many countries It is not possible too. Sometime to get in Cricket Team or Political position people  have to change their religion. This also happened with Boby Jindal or Piyush Jindal in USA. Who changed his Dharma and became a Christian. 

Obama is criticizing Narendra Modi from back door and Saying Narendra Modi close your eyes for christian missionaries they only Obama will appreciate you. 

Sunday, December 28, 2014

राष्ट भाषा संस्कृत में वाहन अंक प्रदर्शिका

मेरा जन्म मध्यप्रदेश में हुआ है । इसिलिये मेरी मातृभाषा हिन्दी है। मै अंग्रेजी जानता हूॅ एवं अंग्रेजी भाषा में पढ, लिख एवं बोल सकता हॅू । बहुत समय तक नागपुर में रहने के कारण में रहनें के कारण मराठी भाषा समझ सकता हॅू । वर्तमान में संस्कृत सीखने का प्रयास कर रहा हूॅ ।  मेरा पूरा मत है कि  संस्कृत को भारत राष्ट भाषा होना चाहिये । क्योंकि संस्कृत ही वह भाषा है जो सम्पूर्ण भारत  में विराजमान है एवं संस्कृत भाषा का विश्व में एक अलग ही स्थान है । यह भाषा भारत के प्रत्येक कोने उपस्थित है । विभिन्न संस्थाओ द्वारा इसका प्रचार प्रसार भी किया जा रहा है । 
परिवहन विकास मंत्रालय इसमें बहुत महत्व का कार्य कर सकता है । अभी वाहन नं प्लेट अंग्रजी भाषा में होती है । कोई कोई भाषा प्रेमी इसें भारतीय भाषाओं में स्वेच्छा के अनुसार लगा लेता है । परंतु मेरा मत है वाहन नं प्लेट को या संस्कृत में होना चाहिये या फिर स्थानीय भाषा में होना चाहिये । इसके लिये दो उपाय किये जा सकतें है कि जो गांडियां राष्टीय परमिट की हो उनके नं संस्कृत में होना ही चाहिय एवं जो वाहन राज्य के परमिट रखतें हो उन्हे राज्यीन भाषा में वाहन नं प्लेट होना चाहिये । इससे संस्कृत को राष्टीय भाषा के रूप में विस्तार मिलेगा एवं स्थानीय भाषा को भी उसका उपयुक्त स्थान प्राप्त हो सकेगा । इस कदम से कुछ अंगे्रजी भाषा के विद्वामानों समस्या हो सकती है परन्तु इन बुद्विजीवियों को एक से ज्यादा भाषाओं का ज्ञान होता है  इसिलिये इन्हे इस प्रकार की कोई समस्या का नही आना चाहिये । 
अभी तक यह देखा गया है कि डा. जो दवाईयां लिखते है उनके पदार्थ अंग्रेजी भाषा में लिखे जातें है । एवं डा. भी दवाईयां अंग्रेजी में लिखतें परंतु वास्तविकता यह है कि अभी बहुत बडा भाग अंगे्रजी जानता ही नहीं है अत इस प्रकार से डा. द्वारा लिखी गयी दवाईयों से लोग अनविज्ञ रहतें है । अतः सरकार को दवाइयों के पदार्थ की जानकारी संस्कृत एवं क्षेत्रीय भाषा में ही होना चाहिये । यह जानकारी दोनो ही भाषाओं मे होनी चाहिये ।
अब सोचने की बात यह है कि क्या लोग विरोध नही करेंगें तो अगर संस्कृत के साथ स्थानीय भाषा को महत्व मिले तो तथाकथित अंगे्रजी भाषा के समर्थक जो कि क्षेत्रीय भाषाओ का नाम लेकर वास्तव मुख्य रूप से अंग्रेजी का समर्थन करतें है । इन समर्थकों को विरोध करने का नया तरीका निकालना पडेगा ।  एवं उसको भी तार्किक करने के लिये बहुत परिश्रम की आवश्यता होगी । 

Tuesday, December 9, 2014

सांसद आदर्श गा्रम योजना का मर्म एवं राजनीति

प्रधानमंत्री आदर्श गा्रम योजना कहें या सांसद गा्रम विकास योजना या और कुछ भी । इन योजनाओ का उददेश्य भारत में गा्रमों को मुख्य धारा से जोडना है। प्रधानमंत्री नरेद्र मोदी ने इस योजना का शुभारंभ जय प्रकार नारायण के जन्म दिवस के अवसर पर किया है। उनका उदद्ेश्य बहुत ही स्पष्ट रूप  से दिखाई दे रहा है कि वह क्षेत्र के लिये किसी महत्वपूर्ण व्यक्ति को गा्रम का उत्तरदायित्व देना चाहते है। किसी भी योजना को बनाते समय उसमें कमियां निहित होती है। परन्तु उसके क्रियान्वयन के समय उसकी कमियों को पता कर उसका निराकरण कर दिया जाता है। भारत के शासकीय तंत्र एवं प्राईवेट तंत्र में यही अंतर है। समान्यतः भारत में योजना बनने के बाद उसे भ्रष्टाचार की बलि चढनेे के लिये छोड दिया जाता है। इन योजनाओ के लिये सीधे तौर पर कोई एक व्यक्ति उत्तरदायी नही होता है। दूसरी बात यही कि इन योजनाओ को पहुचानें के लिय कोई जिम्मेदार कोआर्डिनेटर भी नहीं होता है। 

प्रधानमंत्री का उददेश्य इन्ही दो कमियो को पूरा करने का है । पहला इन सभी योजनाओं का गा्रम तक पहुचाने कि लिये एक जिम्मेदार व्यक्ति को ढूढना । इसके लिये उन्हे क्षेत्र के सांसद से बेहतर कौन मिलता है । अब गा्रम के लोगो से सांसद को स्वयं मिलने जाना होगा जिससे गा्रम की वास्तविक स्थिति का भी अवलोकन कर सकता है। अतः क्षेत्र का सांसद इसके लिये सबसे योग्य व्यक्ति है। दूसरा कोआर्डिनेटर की कमी को पूरा करना है। यह सारी योजनाओ को गांव का अनपढ एवं अजाग्रत गा्रम प्रधान ग्रामवासियो तक पहुचा पाये इसकी संभावना बहुत कम होती है । इसके अतिरिक्त समान्यतः गा्रम प्रधान ही वह व्यक्ति होता है जो गा्रम के धनी व्यक्ति से मिलकर भ्रष्टाचार में लिप्त होकर इन योजनाओ का पैसा हडप करने में जरा भी संकोच नहीं करता है। अब सांसद गा्रम प्रधान से सीधे जबावदेही कर सकता है। 

आज 10 दिसंबर 2014 के अनुसाद 206 सांसदों ने गा्रम गोद नही लिया है। इनमें से विभिन्न दलों के राजनीतिज्ञ सांसदों ने इस योजना पर संदेह उठाया है ।  इसमें कांग्रेस के  वीरप्पा मोईली, सपा के शिवपाल यादव, सीपीएम के सीताराम येचुरी आदि प्रमुख है। इनका योजना के प्रति विश्वास नही है । परंतु इनका विरोध प्राकृतिक न दिखकर राजनीतिक दिख रहा है । जिस कारण से इन लोगो को अगले चुनावों भारी हानि उठानी पड सकती है। क्यांेंकि भाजपा एवं सहयोगी दलों के सांसद गा्रमों को गोद लेकर उनके विकास का कार्य प्रारंभ कर देगे एवं समय ऐसा आयेगा प्रत्येक गा्रम के लोगों को विकास भावना जाग्रत हो जायेगी । जिस कारण इस योजना की गति दुगनी से तिगुनी भी हो सकती है । परन्तु विरोधी दलों के राजनीतिज्ञ सांसद केवल विरोध में ही समय गवां देगें । 

मोदी जी ने इस प्रकार एक ऐसा अस्त्र छोड दिया है कि अगर विरोधी दल के नेता उनकी इस योजना में भाग नही लेते है तो इसमें केवल और केवल प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का लाभ है क्योंकि अगले चुनावों में नरेंद्र मोदी जोर जोर से चिल्लाकर कहेगे हमने तो कहा था कि गांव गोद लो परन्तु इन सांसदों मन्शा ही नही थी कि उनके क्षेत्र किसी भी गा्रम का विकास हो । अतः यह बहुत आवश्यक है कि विरोधी दलो के सांसद इस योजना में भाग लें । भाग लेने के बाद इसकी कमियों  उजागर कर जनता के सामने रखें एवं इसके बाद मोदी सरकार पर निशाना साधें । 

इस योजना विरोध दलों के  सांसदों को व्यक्तिगत तौर पर भारी हानि पहुचाने वाला है । हो सकता है कि यह योजना आगे जाकर सांसदों का परफारमेंस पेरामीटर बनें एवं भाजपा के उम्मीदवारी भी इसी योजना के अनुसार तय हो परन्तु यह केवल मेरा अनुमान है। 

Saturday, November 22, 2014

मुलायम का अंग्रेजी बर्डडे


oSls rks eqyk;e flag lektoknh usrk gS  tks jkeeuksgj yksfg;k ds vkn”kksZ ij pyrs gS A jke euksgj thou Hkj dkaxzsl dk fojks/k djrs jgs ijarq vc lRrk dh etcwjh ds dkj.k eqyk;e flag dks  dkaxzsl dh cX?kh esa p<uk iMk gS A

vkt eqyk;e flag ;kno th  dk tUe fnol gS A dqy vk;q 75 o’kZ dh gks pqdh gS A bflfy;s 75 QhV yack yaMu dsd dkVk tk;sxk A ikap lkS fdyks ds Qwy uhnjySaM ls eaxok;s x;s gS A  eqyk;e th dh cX?kh baXySM ls vkbZ gSA eqyk;e] vkte] vf[kys”k ,oa eqyk;e dk ifjokj NksMdj ckdh lc baiksZVsM gS A {kek pkgrk gw dk;ZdrkZ Hkh ns”kh gh gS A

O;fDRk pfj= dk Kku mlds dk;Z ,oa opuksa ds varj ls le>uk gksrk gS A eqyk;e flag ;knot h lnSo ls Lons”kh ds isjksdkj jgs gS A fiNyh ;w0ih0,0 dh ljdkj gks ;k orZeku ljdkj gks eqyk;e flag ;knot h ;nk dnk nksuks ij gh fu”kkuk lk/krs jgrs gS A ijUrq tc Lo;a ds tUe fnu dh ckjh vk;h rks fons”kh cX?kh esa lokj gksdj twywl fudkyk gS A tUefnol Hkh euk;k rks vaxsztksa dh rjhds ls dsd dkVdj A vkSj ,slk djus ij mUgs cMk gh xoZ eglwl gks jgk Fkk A


D;k bl ns”k es dksbZ cX?kh okyk ugha Fkk tks eqyk;e flag ;knot h dks cX?kh ugh ns ldrk Fkk A  ;g rks ns”k esa lkjs cX?kh okyks vieku gS A ;g pfj= rks i0 usg: ds leku gks x;k ftuds diMs isfjl ls /kqydj vkrs Fks A 75 QhV yack dsd ds LFkku ij 7500 lkS fn;s tykdj ;g Hkkjrh; ijaijkvks dks thfor dj ldrs Fks A ijarq eqyk;e flag vkids vanu jkeeuksgj yksfg;k okys xq.k ugh gS A D;k Hkkjr ns”k esa Qwyksa dk vkdky iM x;k gS A tks mUgs uhnjysaM ls Qwy eaxokus iMs A vki dsoy mudk uke  iz;kssx dj jktuhfr dj jgs gSA vki dk tUefnu ns[kdj jkeeuksgj yksfg;k th cMs nq[kh gks jgs gksxsa 

Friday, November 14, 2014

Rahul Gandhi English Prema

     इस विषय पर मै चर्चा के लिये  सदैव तत्पर रहता हूॅ । 13 नवंबर 2014 को राहुल गांधी जी नेे वक्तव्य में कहा कि वर्तमान सरकार (मोदी सरकार) अंग्रजी से  नफरत करती है साथ ही हिन्दी एवं भारतीय भाषाओं से प्रेम करती है । उन्होने ने ऐसा कहते समय अपने परिवार के पूर्व प्रधानमंत्री प0 जवाहर लाल नेहरू को भी इस भाषण में घसीटने में कोई कसर नही छोडी है । उन्होने कहा प0 नेहरू अंगे्रजी के समर्थक थें । इसलिये राहुल उनके पद चिन्हो पर चलते हुऐ अंगे्रजी भाषा का समर्थन कर रहे है । उनके कहने यह यह मतलब है प0 नेहरू हिन्दी के साथ भारतीय भाषाओं का विरोध करते थे ।

   मैन इस विषय पर एक ब्लाग लिखा था कैसे प0 नेहरू ने भारत के स्वतंत्रता दिवस में पहला भाषण अंग्रेजी भाषा में देकर भारत में बोली जाने वाली 1000 से भी अधिक भाषाओं का अपमान किया एवं सम्पूर्ण देश को शर्मशार कर दिया था । वह भाषण के लिये तेलगू, तमिल , हिन्दी , मराठी आदि किसी भी भाषा का चयन कर सकते थे परन्तु वह अंग्रजों की चाल में फंसकर एवं अंतरराष्टीय नेता बनने के स्वार्थ में पहला भाषण अंग्रेजी भाषा में दे बैठे । इस कारण भारत में अधिकतर आबादी इसे समझ भी नहीं सकती थी ।

    राहुल गांधी का अंग्रेजी प्रेम बडा ही दुख पहुचाने वाला है । वह इस प्रकार से ब्रिटेन के पक्के चमच  के रूप में दिखाई दे रहें है । जो भारत में अंग्रेजी भाषा को विज्ञान की भाषा बताते है एवं स्वयं के देश ब्रिटेन में संस्कृत भाषा को अनिवार्य कर रहें है । किसी भी अन्य देशों में मातृभाषाओं को ही तरजीब दी जाती है । परन्तु कुछ बु़ि़द्ध जीवि अंग्रेजी भाषा समर्थक होने के साथ भारतीय भाषाओं के विरोध में मूर्खता पूर्ण तर्क भी देते है । यह लोग इस प्रकार का भी प्रयास करते है कि भारत में लोगो को भाषाओ के आधार पर लडाया जाये एवं राज किया जाये । इसिलिये यह कभी तमिल भाषी, तेलगू भाषी, हिन्दी भाषी , बंगाली भाषी आदि शब्दो का भी प्रयोग करतें है । जैसे हम कह सकतें है कि प0 नेहरू का शरीर भले ही भारतीय था परन्तु मन अग्रेजी था परन्तु में कहूंगा की राहुल गांधी का शरीर में एवं मन दोनेा ही अंग्रजी है ।


     राहुल गांधी एक भ्रमित नेता के रूप में उभर रहें है । वे अपने भाषण हिन्दी में देते है परन्तु हिमायत अंग्रजी भाषा की कर रहे है । इसी बात से उनकी मानसिक स्थिति को समझा जा सकता है । इनके यू0पी0ए0 के कैबनेट में भी एक से एक अंगे्रजी बालने वाले धुरंधर थे  । जैसे पी0 चिदंबरम वे चाहते तो बजट तमिल में भी प्रस्तुत कर सकते थे परन्तु नही आखिर अंग्रेजी प्रेम से जो बंधे थे । वर्तमान राष्टपति एवं पूर्व वित्तमंत्री प्रणव मुखर्जी वे चाहते तो बंगला में बोल सकते थे परन्तु नही अंग्रेजी प्रेम के आग जब बंगाली ही नही टिक सकी तो अब आगे कहने को क्या रह जाता है । काग्रेस पार्टी में बहुत ही कम नेता रहें है जिनकी कथनी एवं करनी में अंतर नही रहा हो सभी विदेशी विश्व वि़द्यालयों से सीख आये ही वैश्विक संवाद के लिये अंग्रजी आवश्यक पुरन्तु यह बात जापानी, चीनी, अरब और तो और स्पेन, पोलेंड, जर्मन फ्रांस, रूस जैसे देश भी इन सिद्धांतों का समर्थन नही करतें है। फिर राहुल गांधी का अंग्रजी भाषा का समर्थन मूर्खतापूर्ण एवं तर्कहीन है । इससे हिन्दी ही नही सम्पूर्ण भारतीय भाषाओं का अपमान होता है।