Tuesday, May 26, 2015

कंगना रनाउत जी के सत्य की सराहना आवश्यक है

आज मुझे कहने में कोई दुख नही होता है कि फिल्म इडस्टी इतनी गिर गई है कि वह पैसे के लिये इस देश के भविष्य से भी खेल रही है। इसके बडे बडे स्टार ऐसी ऐसी गंदी एवं खराब वस्तुओं का विज्ञापन के ललाईत हो रहें है जो बच्चों की सेहत के लये खराब है। इसकी सूची बहुत लंबी परंतु मै कुछ नाम तो लुंगा ही
1. मैगी का विज्ञापन  अमिताभ जी करते है। जो बहुत ही दुख की बात है। क्योंकि उन्हे यह देश भगवान की तरह पूजता है और वह ऐसी वस्तुओ का प्रचार कर रहें है।
2. शाहरूख खान फेयर एण्ड हेडसम का विज्ञापन करते।
3. महेद्र सिंह धोनी एवं रणवीर कपूर पेपसी का विज्ञापन करते है। क्या उन्हे इस देश ने कुछ नही दिया जो वह धन के लिये किसी हानिकारक वस्तु का विज्ञापन कर रहे है।

और भी ऐसी कई नाम है। उन्हे ऐसा करने से पहले अपने परिवारिक संस्कारों के बारें में सोचना चाहिये। और इस प्रकार की हानिकारक वस्तुओं के प्रचार से बचना चाहिऐ।

आपने फेयरनेश क्रीम का विज्ञापन मना किया  एवं सही संदेश समाज को देने का प्रयत्न किया है। आज कंगना रनाउत जी ने ऐसी वीरता की पेशकश की जो वाकई सराहनीय है। कंगना जी जो आपने किया है वह सच में गर्व करने योग्य है। आपने सिद्ध किया कि फिल्म इडस्टी केवल नाच गाने का स्थान नही है वह देश सेवा के लिये भी सोच सकतें है। आपने हम सदा ही आभारी रहेंगे कि आपने पैसे के लिये अपने आत्मा को बेचा नही है।

जो लेाग कहतें है कि आपसे अंग्रेजी नही बनती है उन्हे तो चुल्लु भर पानी में डूब कर मर जाना चाहिऐ कि इतनी सारी देशी भाषा उपलब्ध होने पर भी अंग्रेजी भाषा का सहारा लेना पडता है। कंगना जी आपको गर्व होना चाहिऐ कि आप अंग्रेजी भाषा के उन चाटुकारों से बहुत ही उपर है जो जिंदगी भर हिंदी की खातें है और उन्हे हिन्दी बालने पर शर्म महसूस होती है ।

मै आपका बहुत बडा फैन तो नही हूॅ परंतु निश्चित ही आपके सत्य बोलने से बहुत ही प्रभावित हूॅ। मै ईश्वर से कामना कंरूगा कि आपका भविष्य उज्जवल हो ।

No comments:

Post a Comment