Sunday, July 5, 2015

मध्य प्रदेश् का व्यापमं घोटाला


मध्य  प्रदेश् इन दिनो बहुत ही नकारात्मक कारणांे लिये चर्चा में है । यह बहुत ही दुखद है कि मध्य  प्रदेश् जो कि प्राकृति संसाधनों से धनी है एवं भारत का हृदय है परंतु आज वह व्यापमं घोटाले के कारण लगातार चर्चा में है।  इस घोटाले से जुडे लागो की लगातार रहस्यमय होने वाली मौतों ने प्रदेष में रहने वाले लोगों की सुरक्षा पर ही प्रष्न खडा कर दिया है।

  जिस प्रकार एक एक कर इस घोटाले से जुडे लोगों की मृत्यु हो रही है यह किसी भी प्रकार से स्वाभाविक नही दिखता है। इस घोटालें में होने वाली मृत्यु के कारण प्रदेश्  में भय का माहौल खडा हो चुका है । प्रदेश् सरकार इस घोटाले को लेकर गंभीर होती दिखाई नही पडती है। आज रविवार के दिन आज तक के पत्रकार अक्षय एवं डीन अरूण श्र्मा की एक ही दिन होनी वाली मुत्यु तो बडी भयंकर एवं विभत्स प्रतीत होती है।
यह मृत्यु स्वाभाविक या कोई शडयंत्र यह तो पोस्टमार्टम रिर्पोट आने के बाद ही पता चलेगा परन्तु इसे पत्रकारों की सुरक्षा के लिये बहुत ही खतरनाक माना जयेगा । यह घटना अब एक समान्य घटना से उठकर, अभिव्यक्ति की आजादी पर आ गयी है ।

व्यापमं घोटाले की निश्पक्ष सीबीआई जांच होनी चाहिए ताकि सत्य सभी के सामने आ सके। सभी पार्टियो को इस घोटाले के राजनीति करण से बचना चाहिए क्योंकि ऐसा कर वह समाज का अहित करेंगें एवं गैर जिम्मेदाराना रवैया दिखा कर  स्वयं का स्तर ही निच गिरायेगंे।