Wednesday, July 17, 2013

Sharma Ki Shadi

प्रिय मित्रो,

                 आप सभी जानतें है की विवाह भारतीय समाज का एक हिस्सा है   मुझे सौभाग्य प्राप्त हुआ कि मै अपने मित्र अशीष के विवाह में उपलब्ध रहा । विवाह स्थान बक्सर बिहार था । यह उत्तर प्रदेश एवं बिहार सीमा पर है । बक्सर को गंगा जी ने दो भागों में बांटा है एक बिहार और एक उत्तर प्रदेश में है । रेल स्टेशन पर उतरते ही हनूमान जी का मंदिर  और कुछ एमबेस्डर कारे दिखी । हनूमान जी दर्शन के बाद मै होटल पहुॅचा जहाॅं रूकने का प्रबंध था ।


वहाॅं पर मेरी मित्र मारूती पाटिल कोल्हापुर एवं कुमुद लामा आसम से हुई । होटल में टी0वी0 नहीं था । इसिलिये हम लोगों ने खाना खाकर बक्सर घुमने का मन बनाया । हम तीनो एक ही रिक्से पर बाजार की ओर निकल पडे । हमारे लिये बाजार थोडा सा नया था । मैने रिक्से उतरकर पान खाया यह चार रूपये का था जिसका आकार बहुत कम छोटा एवं एक साथ दो पान खाने की प्रथा है । पान के साथ चूना एवं तम्बाकू अलग से दिया जाता है ।

बाजार के साथ ही गंगा जी घाट लगा हुआ था । जो बारिस में पूरी तरह से जल मग्न था । हमने चप्पल खरीदी जो बहुत सस्ती एवं अच्छी गुणवत्ता की थी । कुमुद थक गया और हम होटल वापस आ गये ।

शाम को आशीष ने हमारे लिये कार भेजी और हम बारात स्थल पर पहुॅचे । बारात आशीष के गाॅंव गाजीपुर से आयी थी । पानी पीने के लिये छेने के रस गुल्ले, रगडा, चाट, दही बडे एवं फुलकी थी । बारात स्थल में आशीष से भेंट हुई । इसी बीच मेरा बटुआ खो गया परन्तु वापस मिल गया । मैने और मारूति ने पैजामा कुर्ता एवं कुमुद ने पेंट शर्ट  पहना है । आशीष ने जयमाला में शेरवानी एवं अन्य कार्यक्रमो के सूट पहना था । हम अधिक नाच नही सके क्योंकि मुहुर्त का समय रा़ित्र 11 बजे था ।  भोजन के बाद हमारी भेंट श्री राव साहव से भेंट हुई । जिन्हाने बक्सर के धार्मिक एवं एतिहासिक महत्व को बताया ।


सुबह करीवन तीन आशीष रीति रिवाजो से मुक्त हुआ और हम लगभग तीन घंटे साथ रहे । वापस आकर होटल में तैयार हुऐ  एवं आशीष विदाइ समारोह के लिये चला गया ।


अन्त में आशीष भाभी को लेकर गाजीपुर चला गया । मारूती पाटिल एवं कुमुद लामा आशीष के साथ गाजीपुर चले गये मै वापस होटल आ गया । अनुभव बडा ही सुखद रहा । 


No comments:

Post a Comment